16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वह इसके हकदार हैं… डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देते हुए, नेतन्याहू ने शेयर की एआई तस्वीर

Benjamin Netanyahu Donald Trump Nobel Peace Prize: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक एआई-जनित तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देते हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप के गले में नोबेल पुरस्कार लटका हुआ है और वे हाथ ऊपर कर लोगों का धन्यवाद करते दिख रहे हैं.

Benjamin Netanyahu Donald Trump Nobel Peace Prize: डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार मिलना ही चाहिए, वे इसके हकदार हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए इस मांग को दोहराया है.  नेतन्याहू ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक एआई-जनित तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देते हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप के गले में नोबेल पुरस्कार लटका हुआ है और वे हाथ ऊपर कर लोगों का धन्यवाद करते दिख रहे हैं. वहीं नेतन्याहू समेत कई लोग इस बात को चीयर करते नजर आ रहे हैं. 

नेतन्याहू ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार दीजिए, वह इसके पूरी तरह हकदार हैं.” इजरायल में केवल नेतन्याहू ही नहीं, बल्कि विपक्षी पार्टियों ने भी ट्रंप को इस पुरस्कार के काबिल बताया है. मध्यमार्गी यश अतीद पार्टी के नेता और पूर्व पत्रकार यायर लापिड ने कहा कि ट्रंप को नोबेल पीस प्राइज मिलना चाहिए. इजरायल के लोग उनका बहुत धन्यवाद कर रहे हैं.  

नेतन्याहू की यह पोस्ट उस समय आई है जब इजरायल और हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की गाजा शांति योजना के पहले चरण को स्वीकार कर लिया है. ट्रंप द्वारा प्रस्तावित यह 20-सूत्रीय शांति योजना गाजा में पिछले दो वर्षों से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से बनाई गई है, जिसमें अब तक 67,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस शांति समझौते के पहले चरण में हमास बंधकों को रिहा करेगा, जबकि इजरायल धीरे-धीरे अपनी सेना को गाजा पट्टी के इलाके से पीछे हटाएगा. 

2025 नोबेल शांति पुरस्कार

वहीं 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार शुक्रवार को घोषित किया जाएगा. ट्रंप सहित कई लोग इस बार उन्हें विजेता बनने का पूरा भरोसा जता रहे हैं. ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए कम से कम सात देशों आर्मेनिया, अजरबैजान, कंबोडिया, गैबॉन, इजरायल, पाकिस्तान और रवांडा ने नामांकित किया है. वहीं इन देशों ने भी विभिन्न संघर्षों को समाप्त करने में उनकी भूमिका को देखते हुए ट्रंप का नामांकन पीस प्राइज के लिए किया है.

“मैं नोबेल शांति पुरस्कार का हकदार हूं”- ट्रंप

ट्रंप ने खुद भी कहा है कि वे दुनिया भर में युद्ध समाप्त करने के लिए नोबेल शांति पुरस्कार पाने के हकदार हैं. उनका दावा है कि जनवरी 2025 में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद उन्होंने अब तक 6 से 8 युद्ध खत्म किए हैं. पिछले सप्ताह वर्जीनिया के मरीन कॉर्प्स बेस क्वांटिको में सैन्य अधिकारियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था, “किसी ने ऐसा पहले कभी नहीं किया. क्या आपको नोबेल पुरस्कार मिलेगा? बिल्कुल नहीं. वे इसे किसी ऐसे व्यक्ति को दे देंगे जिसने कुछ भी नहीं किया. वे मुझे प्राइज न देने का कोई न कोई बहाना ढूंढ लेंगे.”

क्या ट्रंप जीत पाएंगे 2025 का नोबेल शांति पुरस्कार?

ट्रंप और उनके समर्थकों का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति इस पुरस्कार के हकदार हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार उनके जीतने की संभावना बहुत कम है. दरअसल नॉर्वेजियन नोबेल समिति आमतौर पर उन प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करती है जो शांति की स्थायित्व, अंतरराष्ट्रीय भाईचारे की भावना और ऐसी संस्थाओं के शांत कार्यों को प्रोत्साहित करते हैं जो इन उद्देश्यों को मजबूत करती हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का बहुपक्षीय संस्थाओं के प्रति असहज रवैया और वैश्विक जलवायु परिवर्तन के प्रति उनकी उदासीनता उनके खिलाफ जा सकती है.

ये भी पढ़ें:-

पीएम मोदी से बात करने के लिए बेंजामिन नेतन्याहू ने रोकी कैबिनेट मीटिंग, क्या थी इतनी जरूरी बात?

Gaza Ceasefire: ट्रंप के ट्राई से इजराइल-गाजा में शांति, बंधकों की रिहाई के साथ पीछे हटेगी इजराइली सेना

चीनी गर्लफ्रेंड से प्यार पड़ा महंगा! अमेरिकी राजनयिक की हुई छुट्टी, वॉशिंगटन से बीजिंग तक मचा हड़कंप

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel