15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश पर किसका हक? ढाका लौटते ही तारिक रहमान को याद आए मार्टिन लूथर किंग, सुलग उठेंगे कट्टरपंथी

Bangladesh Tarique Rahman Speech in Dhaka: 17 वर्ष बाद गुरुवार को बांग्लादेश पहुंचे तारिक रहमान का रास्ते भर विशाल जनसमूह ने स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने ढाका में अपने सम्मान समारोह में आई जनता को रहमान ने अमेरिकी नागरिक अधिकार नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर का हवाला देते हुए संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह देश पहाड़ों और मैदानों में रहने वाले लोगों का है, मुसलमानों, हिंदुओं, बौद्धों और ईसाइयों का है. हम एक सुरक्षित बांग्लादेश बनाना चाहते हैं

Bangladesh Tarique Rahman Speech in Dhaka: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंंत्री बेगम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 17 वर्ष बाद अपने देश की राजधानी ढाका लौटे. बांग्लादेश लौटने के बाद गुरुवार को 300 फीट रोड पर उनता भव्य स्वागत समारोह हुआ. रहमान ने इस दौरान अपने समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया. वहीं देशभर से बड़ी संख्या में जुटे समर्थकों ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया. गुरुवार को बांग्लादेश पहुंचे तारिक रहमान का रास्ते भर विशाल जनसमूह ने स्वागत किया. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों के दोनों ओर मौजूद थे. स्वागत के बाद रहमान ने देश के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों का धन्यवाद किया और फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, “सभी का आभार.”

कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच हजारों बीएनपी समर्थक हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास और 300 फीट रोड सहित प्रमुख सड़कों पर कतारबद्ध नजर आए. पार्टी के रंगों से सजी एक बस पर सवार होकर तारिक रहमान का स्वागत किया गया. बस के आगे खड़े होकर उन्होंने हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन किया. इसके बाद उन्होंने ढाका में अपने सम्मान समारोह में आई जनता को रहमान ने अमेरिकी नागरिक अधिकार नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर का हवाला देते हुए संबोधित किया. द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा,  “मेरे पास बांग्लादेश के लिए एक योजना है.” मार्टिन लूथर का I Have a Dream एक ऐतिहासिक भाषण है, जिसमें वे ब्लैक अमेरिकियों के अधिकारों की बात करते हुए एक चेतना पैदा करते हैं. 

वहीं ढाका में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए तारिक रहमान ने कहा, “विभिन्न प्रभुत्वशाली ताकतों के एजेंट अब भी साजिशों में लगे हुए हैं. हमें धैर्य बनाए रखना होगा और पूरी सतर्कता बरतनी होगी.” उन्होंने समर्थकों से किसी भी तरह की उकसावे वाली कार्रवाई पर प्रतिक्रिया न देने की अपील की. तारिक ने कहा कि जिस तरह 1971 में देश ने आजादी हासिल की थी, उसी तरह 2024 में भी समाज के हर वर्ग के लोग एकजुट होकर बांग्लादेश की स्वतंत्रता और संप्रभुता की रक्षा के लिए आगे आए.

25121 Ap12 25 2025 000193B
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (bnp) के एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान के ढाका पहुंचने पर उनके समर्थकों ने नारे लगाए.

उन्होंने कट्टरपंथियों को सीधी चुनौती देते हुए कहा, “आज बांग्लादेश के लोग अपनी आवाज वापस पाना चाहते हैं. वे अपने लोकतांत्रिक अधिकार फिर से हासिल करना चाहते हैं. अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर देश का निर्माण करें. यह देश पहाड़ों और मैदानों में रहने वाले लोगों का है, मुसलमानों, हिंदुओं, बौद्धों और ईसाइयों का है. हम एक सुरक्षित बांग्लादेश बनाना चाहते हैं, जहां हर महिला, पुरुष और बच्चा सुरक्षित रूप से घर से निकल सके और वापस लौट सके.”

उस्मान हादी की हत्या का जिक्र करते हुए तारिक रहमान ने कहा कि हादी चाहते थे कि देश के लोग अपने आर्थिक अधिकार वापस पाएं. उन्होंने कहा, “अगर हमें 1971 और 2024 में शहीद हुए लोगों के खून का कर्ज चुकाना है, तो हमें वही बांग्लादेश बनाना होगा, जिसका सपना हम सभी देखते हैं.” उन्होंने कहा कि भविष्य में देश की कमान युवाओं के हाथ में होगी और इस बात पर ज़ोर दिया कि एक मजबूत आर्थिक आधार के साथ लोकतांत्रिक बांग्लादेश का निर्माण जरूरी है.

मार्टिन लूथर किंग जूनियर के ऐतिहासिक “आई हैव अ ड्रीम” भाषण का हवाला देते हुए तारिक रहमान ने कहा, “मेरे पास एक योजना है.” उन्होंने कहा कि उनके पास देश के निर्माण की योजनाएं हैं और उन्हें लागू करने के लिए हर नागरिक का सहयोग आवश्यक है. इस मौके पर उन्होंने सभी से अपनी मां, बीएनपी अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ करने की अपील भी की. अंत में उन्होंने कहा, हम सब मिलकर काम करेंगे और अपने बांग्लादेश का निर्माण करेंगे.

25121 Ap12 25 2025 000290A
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (bnp) के एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान लंदन से लौटने के बाद ढाका में बस से समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए.

उनकी वापसी से बीएनपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिला. पूरे शहर में उनके स्वागत में बैनर लगाए गए थे. कुछ बैनरों पर लिखा था, “नेता आ रहे हैं,” जो समर्थकों के उत्साह को दर्शाता है. इस दौरान तारिक रहमान 27 दिसंबर को मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण भी कराने वाले हैं. रहमान अपने राष्ट्रीय पहचान पत्र सहित जरूरी औपचारिकताएं भी शनिवार को पूरा करेंगे. 

बांग्लादेश में 12 फरवरी को चुनाव की घोषणा की गई है. आने वाले संसदीय चुनावों के लिए खालिदा जिया और तारिक रहमान की ओर से बोगुरा में नामांकन पत्र पहले ही जमा किए जा चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खालिदा जिया का नामांकन बोगुरा-7 सीट से और तारिक रहमान का नामांकन बोगुरा-6 सीट से लिया गया है. हालांकि बांग्लादेश में यह चुनाव बिना अवामी लीग के होगा, क्योंकि उसे किसी भी तरह की चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है, ऐसे में किसी भी तरह का चुनाव, बिना पूरी जनता की भागीदारी के होने वाला है. 

ये भी पढ़ें:-

बलूचिस्तान में मिलिटेंट्स का बड़ा हमला, 3 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, जवाबी फायरिंग में कई लोग घायल

दबाव में आए यूनुस, एक महीने में आया तीसरा इस्तीफा, अब इस बड़े अधिकारी ने छोड़ा पद, क्या हो पाएंगे चुनाव?

2025 खराब था, 2026 भयानक होगा; इटलियन पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने स्टाफ को किस बात पर चेताया?

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel