33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

अमेरिका: टेक्सास के मॉल में अंधाधुंध गोलीबारी, 9 लोगों की मौत, हमलावर भी ढेर

अमेरिका में गोलीबारी के घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है, ताजा मामला टेक्सास के डलाश शहर की है जहां मॉल में अंधाधुंध गोलीबारी से 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. अमेरिका के गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, साल 2023 में अब तक कम से कम 198 के साथ बड़े पैमाने पर गोलीबारी आम हो गई है.

अमेरिका में गोलीबारी के घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है, ताजा मामला टेक्सास के डलाश शहर की है जहां मॉल में अंधाधुंध गोलीबारी से 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गयाल हो गए. टेक्सास के डलाश स्थित मॉल में एक बंदूकधारी व्यक्ति ने गोली मार कर 9 लोगों की हत्या कर दी जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी अमेरिका में इसी तरह का एक मामला सामने आया था. जहां पर एक व्यक्ति ने आधी रात को अपने पड़ोसी के घर में घुस कर गोली चलाना शुरू कर दिया था. गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने ढेर कर दिया है.

गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने ढेर किया 

गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने ढेर कर दिया है. डलास शहर के पुलिस चीफ ब्रायन हार्वे ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि बंदूकधारी ने अकेले ही यह काम किया था. जिसे कि प्रीमियम आउटलेट्स मॉल के बाहर गोलीबारी शुरू करने के बाद एक पुलिस अधिकारी ने ढेर कर दिया.

मेडिकल सिटी हेल्थकेयर में चल रहा घायलों का इलाज 

मेडिकल सिटी हेल्थकेयर ने बताया कि उनके ट्रॉमा सेंटर में 8 घायलों का इलाज चल रहा है. घायलों की उम्र 5 साल से 61 साल तक बताई जा रही है. हालांकि अस्पताल ने भी उनकी हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. टीवी में दिखाए जाने वाले एरियल व्यू में देखा जा सकता था कि टेक्सास के डलाश शहर के मॉल में गोलीबारी शुरू होने के बाद सैंकड़ों लोग अपने हाथ को ऊपर उठाए मॉल से बाहर निकल रहे थे. इस दौरान सैंकड़ों की तादाद में पुलिस वाले पहरा देते भी दिखे.

हमलावर ने फूटपाथ से मॉल में बरसाई गोलियां 

एक अज्ञात चश्मदीद ने मीडिया को इस घटना के बारे में बताया है. चश्मदीद ने बताया कि बंदूकधारी फुटपाथ के नीचे चल रहा था और वह बस गोलियां दागे जा रहा था. मॉल के बाहर फुटपाथ पर खून और लाशों को ढकने वाली सफेद चादर को देखा जा सकता था. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने शूटिंग को एक त्रासदी बताया है और कहा है कि राज्य लोकल निवासियों को हर तरह की सहायता करने के लिए तैयार है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें