न्यूयार्क : भारतीय मूल के एक अमेरिकी फिजियोथैरेपिस्ट को करोड़ों डालर के स्वास्थ्य सेवा घोटाले और धन की हेराफेरी मामले में दस साल जेल की सजा सुनायी गयी है और इसके साथ ही नुकसान की भरपाई के लिए भी एक करोड़ डालर जमा कराने को कहा गया है.
मिशिगन निवासी 39 वर्षीय चिरागदीप गुप्ता को अमेरिकी जिला जज डेनिस पेज हुड ने मिशिगन के पूर्वी जिले में यह सजा सुनायी.