11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समलैंगिक लड़की से शादी करने पर मिलेंगे 828 करोड़

हांगकांग :हांग कांग के एक अरबपति ने अपनी समलैंगिक बेटी से शादी करने वाले को 828 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है. अरबपति ने कहा है कि जो उनकी बेटीगीगी को शादी के लिए राजी कर लेगा उसे वह चार करोड़ पौंड देंगे. सेसिल की बेटी पिछले नौ साल से एक महिला के साथ […]

हांगकांग :हांग कांग के एक अरबपति ने अपनी समलैंगिक बेटी से शादी करने वाले को 828 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है. अरबपति ने कहा है कि जो उनकी बेटीगीगी को शादी के लिए राजी कर लेगा उसे वह चार करोड़ पौंड देंगे. सेसिल की बेटी पिछले नौ साल से एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही है. ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ में सेसिल के हवाले से कहा गया है, ‘जो व्यक्ति मेरी बेटी से शादी करेगा, मैं उसे शानदार जिंदगी का तोहफा दूंगा.’ खबरें हैं कि सेसिल अपने कारोबार का नियंत्रण बेटी को सौंपना चाहते हैं, लेकिन अगर वह शादी के लिए राजी नहीं हुई तो वह अपने दोनों बेटों में से किसी को यह जिम्मेदारी सौंपने पर विचार कर सकते हैं.

सितंबर, 2012 में सेसिल के एलान के बाद अब तक 20 हजार लोग उनसे संपर्क कर चुके हैं. लेकिन, इनमें से कोई भी उनकी बेटी को शादी के लिए राजी नहीं कर सका. सेसिल ने उम्मीद नहीं छोड़ी है और उनका कहना है, अभी बहुत देर नहीं हुई है. मुझे उम्मीद है कि मेरी बेटी शादी जरूर करेगी. उनकी बेटी का हालांकि कहना है कि पिता चाहे कितनी भी रकम का एलान कर दें, दुनिया में ऐसा कोई पुरुष नहीं है जो मुझे आकर्षित कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें