वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि वह पाकिस्तान को आर्थिक मदद रोकने वाले कानून की समीक्षा कर रहा है.यह कानून कांग्रेस ने पिछले सप्ताह पारित किया है. इसमें पाकिस्तान को दी जाने वाली 3.3 करोड़ डालर की मदद तब तक रोकने की बात कही गई है जब तक अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को पकड़ने में सीआईए की मदद करने वाले डॉक्टर शकील अफरीदी को रिहा नहीं कर दिया जाता.
उन्होंने कहा ‘‘हम कानून की भाषा की समीक्षा कर रहे हैं और निश्चित रुप से हम कानून का पालन करेंगे.’’कांग्रेस ने कुल 1.1 ट्रिलियन डालर व्यय करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दे दी ,लेकिन इसमें से पाकिस्तान को दी जाने वाली 3.3 करोड़ डालर की आर्थिक सहायता पर अफरीदी की रिहाई तक रोक लगा दी गई है.
अमेरिकी कमांडो ने पाकिस्तान के एबटाबाद में छिपे ओसामा बिन लादेन को मई 2011 में मार डाला था। बिन लादेन के मारे जाने के तत्काल बाद अफरीदी को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें अमेरिकी हमले में मदद करने के लिए नहीं बल्कि प्रतिबंधित लश्कर ए इस्लाम संगठन के साथ कथित रिश्तों के लिए दोषी ठहराया गया था.फिलहाल अफरीदी पेशावर की एक जेल में बंद हैं.