7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडेला की गिरफ्तारी को लेकर सीआईए से दस्तावेज की मांग को लेकर मुकदमा

वाशिंगटन : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की गिरफ्तारी में अमेरिकी गुप्तचर एजेंसी सीआईए की कथित मिलीभगत दिखाने वाले दस्तावेज प्राप्त करने के प्रयास में एजेंसी के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया गया है. मंडेला का 95 वर्ष की आयु में गत महीने निधन हो गया था. उन्हें 1962 में रिवोनिया मुकदमे में […]

वाशिंगटन : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की गिरफ्तारी में अमेरिकी गुप्तचर एजेंसी सीआईए की कथित मिलीभगत दिखाने वाले दस्तावेज प्राप्त करने के प्रयास में एजेंसी के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया गया है.

मंडेला का 95 वर्ष की आयु में गत महीने निधन हो गया था. उन्हें 1962 में रिवोनिया मुकदमे में दोषी करार दिया गया था जिसके बाद देश के तत्कालीन शासकों ने उन्हें कई दशकों तक जेल में बंद रखा.मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पीएचडी के छात्र रियान शापिरो ने सीआईए के खिलाफ तब एक मुकदमा दायर किया जब उसने मंडेला की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी सूचना के अधिकार के तहत देने से इनकार कर दिया.

मुकदमे में मंडेला को खतरे के रुप में देखने के सीआईए के कथित नजरिये के बारे में जानकारी की मांग करते हुए कहा गया है, ‘‘यद्यपि अमेरिकी गुप्तचर एजेंसी के मंडेला की गिरफ्तारी में शामिल रहने की जानकारी लंबे समय से है, लेकिन इस संबंध में बहुत कम सूचना है.’’शापिरो ने कहा कि सीआईए ने इस संबंध में दस्तावेज जारी करने से इनकार कर दिया है.

वाशिंगटन की संघीय अदालत में दायर मुकदमे के बारे में पूछे जाने पर सीआईए के प्रवक्ता डीन बॉयड ने कहा, ‘‘सीआईए सामान्य तौर पर अदालत में लंबित मामलों पर टिप्पणी से बचती है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें