लंदन: विश्व का सबसे बड़ा और पुराना प्रसारक बीबीसी क्रिसमस के मौके पर कथित रुप से हैकिंग का शिकार हो गया.माना जा रहा है कि यह हैकर रुस का था. उसने बीबीसी सर्वर पर कब्जा कर लिया और प्रणाली तक पहुंच हासिल करने के लिए साइबर अपराधियों से उसे भुगतान करने के सिलसिले में क्रिसमस डे अभियान शुरु किया.
हालांकि बीबीसी सुरक्षा दल ने शनिवार को कथित रुप से साइट की सुरक्षा सुनिश्चित कर ली.