रोम : दक्षिणी इटली में आज शाम 4.9 तीव्रता का भूकंप आने से नेपल्स के इलाके के लोगों में दहशत फैल गई. नेप्लस के मेयर लुईगी दे मजिस्टरीस ने बताया कि शहर में किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है.
भूकंप के केंद्र के निकट स्थित एक छोटे शहर पिडमोंट मतेसे के मेयर विनसेंजो कपेलो ने स्काई टीजी24 को बताया कि कोई घायल नहीं हुआ है और किसी भवन को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है हालांकि कुछ भवनों के हल्के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है.
इटली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जिओफिजिक्स एण्ड वोल्केनोलॉजी ने बताया कि भूकंप शाम छह बजकर आठ मिनट पर आया. उसकी तीव्रता 4.9 मापी गई है. उसके केंद्र की गहराई 10.5 किलोमीटर थी.