15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रसेल्स, पेरिस में सात संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी

ब्रसेल्स : ब्रसेल्स में इस्लामिक स्टेट संगठन के दावे वाले तिहरे बम विस्फोटों के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे अधिकारियों ने जिहादी संगठनों के खिलाफ अपनी लडाई तेज करते हुए बेल्जियम और फ्रांस में सात संदिग्ध आतंकवादियों को हिरासत में ले लिया है. बेल्जियम की राजधानी में कल छापेमारी में छह लोगों को गिरफ्तार […]

ब्रसेल्स : ब्रसेल्स में इस्लामिक स्टेट संगठन के दावे वाले तिहरे बम विस्फोटों के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे अधिकारियों ने जिहादी संगठनों के खिलाफ अपनी लडाई तेज करते हुए बेल्जियम और फ्रांस में सात संदिग्ध आतंकवादियों को हिरासत में ले लिया है. बेल्जियम की राजधानी में कल छापेमारी में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इससे दो दिन पहले हवाईअड्डा और मेट्रो स्टेशन पर आत्मघाती हमले में 31 लोग मारे गए थे और 300 अन्य घायल हुए थे.

वहीं, पेरिस के उपनगरीय इलाके में पुलिस ने फ्रांस में हमले की साजिश रचने के आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और विस्फोटकों के एक छोटे ठिकाने का पता लगाया. ब्रसेल्स में परिवार दुखद इंतजार कर रहे हैं क्योंकि फौरेंसिक विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि मृतकों की पहचान करने में उन्हें हफ्तों लग सकते हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी बेल्जियम के अधिकारियों के साथ वार्ता के लिए पहुंचे जिन्होंने ब्रसेल्स के हमलावरों के गिरफ्त से बच निकलने को लेकर भारी आलोचना का सामना किया है. उनमें से कम से कम अधिकारियों के परिचित थे.

फ्रांस के गृह मंत्री बर्नार्ड काजेनेव ने कल देर शाम बताया कि पेरिस में गिरफ्तार किया गया व्यक्ति फ्रांसीसी नागरिक है जो एक आतंकवादी नेटवर्क से जुडा हुआ है. उन्होंने इसे बडी गिरफ्तारी बताया. पुलिस ने अर्जेंतेउइल के उत्तरी उपनगरीय इलाके में एक अर्पार्टमेंट ब्लॉक को खाली कराया जहां कुछ विस्फोटक पाया गया. काजेनेव ने कहा कि पेरिस या ब्रसेल्स हमले से कोई संबंध नहीं निकला है. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि संदिग्ध को पेरिस रिंगलीडर अब्देलहामिद अबाऔद के साथ फरार रहने का जुलाई में दोषी पाया गया था। सीरिया में जाने की योजना बना रहे एक समूह का वह हिस्सा था.
काजेनेव ने बताया कि संदिग्ध कई हफ्तों से निगरानी में था और उसकी गिरफ्तारी यूरोपीय सेवाओं के बीच करीबी और लगातार सहयोग का नतीजा है. यूरोपीय अधिकारी स्वदेश में उत्पन्न हुए चरमपंथियों और सीरिया से लौटने वालों का पीछा करने में बेहतर समन्वय करने को लेकर काफी दबाव का सामना कर रहे हैं.
अभियोजकों ने पुष्टि की है कि खालिद अल बक्रोइ पेरिस हमलों को लेकर एक अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी वारंट का सामना कर रहा था। उसने अपने भाई इब्राहीम के जावेंतेम हवाईअड्डा पर आत्मघाती हमला करने के कुछ ही देर बाद मालबीक मेट्रो स्टेशन पर विस्फोट कर खुद को उडा दिया था

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel