कोलंबो : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने श्रीलंका में एक सूचना प्रौद्योगिकी पार्क खोलने की आज पेशकश की जो इस बढते क्षेत्र में निवेश आकर्षित कर सकता है.
उन्होंने ‘श्रीलंका में भारत उत्सव’ ‘संगम’ के प्रथम संस्करण के अंतर्गत यहां ‘‘डिजिटल इंडिया का उदय” शीर्षक एक आईटी प्रदर्शनी का उद्घाटन करत हुए कहा, ‘‘ हम श्रीलंका में एक आईटी पार्क खोलने के लिए तैयार हैं जो इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में निवेश आकर्षित कर सकता है. दोनों पक्ष इस मुद्दे पर आगे संभावना तलाशने पर सहमत हैं.”
सुषमा ने उपस्थित लोगोको संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ मैं इस बात से वाकिफ हूं कि श्रीलंका भी सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए सूचना व संचार प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहन देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और देश ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है.” श्रीलंका के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत में उन्होंने पाया कि श्रीलंका अपने सेवा क्षेत्र के विकास के प्रयासों के तहत आईटी क्षेत्र को विकसित करने का इच्छुक है.
‘‘ मैंने मंत्री मंगला समरवीरा के साथ जिन मुद्दों पर चर्चा की उनमें एक महत्वपूर्ण मुद्दा आईटी का रहा जिसके जरिए नई डिजिटल दुनिया में व्याप्त अवसरों का लाभ उठाया जा सकता है.” ‘‘ हमने पाया कि दोनों देशों के बीच सूचना एवं डिजिटल प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में सहयोग के भारी अवसर मौजूद हैं.
” विदेश मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘डिजिटल इंडिया’ को राष्ट्र के विकास की रणनीति के मध्य में रखा है और डिजिटल इंडिया पहल, सरकार को पारदर्शी, जवाबदेह एवं नागरिकों के अनुकूल बनाने के प्रमुख उपायों में से एक है. आज दिन में सुषमा स्वराज ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना, पूर्व राष्ट्रपति चन्द्रिका कुमारतुंगा भंडारनायके, तमिल नेशनल एलायंस व श्रीलंका मुस्लिम कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की.
