बागोटा : लेटिन अमेरिका में अपना प्रकोप फैला रहे मच्छर जनित जीका वायरस ने कोलंबिया में तीन लोगों की जान ले ली है, वहीं अमेरिका ने बच्चों में जन्म के समय गंभीर विकृतियों के डर से गर्भपात कराने पर जोर दिया है.
जीका को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराने वाले सरकारी स्वास्थ्य अधिकारियों के पहले सीधे बयान में कोलंबिया के नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट (आईएनएस) ने कल कहा कि रोगियों की मौत उक्त वायरस के संक्रमण से हुई और उन्हें गिलैन-बारे सिंड्रोम नाम की दुर्लभ तंत्रिका संबंधी समस्या हो गयी थी.
इस सिंड्रोम के होने पर प्रतिरोधी प्रणाली स्नायु तंत्र पर हमला करती है जिससे कमजोरी आती है और कई बार लकवा हो जाता है. जीका के प्रकोप के बाद इस सिंड्रोम के मामलों में इजाफा हुआ है और इससे यह संदेह पैदा हो गया है कि हल्का बुखार जटिल होकर वायरस संक्रमित माताओं से जन्मे नवजातों में मस्तिष्क को नुकसान पहुंचाता है. आईएनएस निदेशक एपिडेमियोलॉजिस्ट मार्था लूसिया ओस्पिना ने कहा कि जीका से जुडे मौत के और मामले भी आने की आशंका है.
