16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिलीपींस में फिर आया 7.6 की तीव्रता का भूकंप, विनाशकारी सुनामी की चेतावनी

Earthquake in Philippines: फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी (फिवोल्क्स-Phivolcs) ने बताया कि 7.6 की तीव्रता शक्तिशाली समुद्री भूकंप मिंडानाओ क्षेत्र के दावाओ ओरिएंटल के मनाय कस्बे के तटवर्ती जल क्षेत्र में आया. एजेंसी ने संभावित नुकसान और आफ्टरशॉक्स की भी चेतावनी दी है.

Earthquake in Philippines: पूर्वी एशिया की धरती में एक बार फिर धरती पर भूकंप ने कहर ढाया है. फिलीपींस में एक बार फिर 7.6 की तीव्रता का भूंकप आया है. फिलीपींस के मिंडानाओ क्षेत्र में आए इन झटकों से लोगों में दहशत है. पिछले हफ्ते गुरुवार को भी 4.8 की तीव्रता वाले अर्थक्वेक से धरती डोली थी. पिछली बार आए भूकंप से 69 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि उस समय कमजोर सुनामी की आशंका व्यक्त की गई थी, लेकिन इस बार अधिकारियों ने विनाशकारी सुनामी की चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा है कि लहरों की ऊंचाई जानलेवा हो सकती है, इसलिए लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर खाली कराने के निर्देश दिए गए हैं.

फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी (फिवोल्क्स-Phivolcs) ने बताया कि यह शक्तिशाली समुद्री भूकंप मिंडानाओ क्षेत्र के दावाओ ओरिएंटल के मनाय कस्बे के तटवर्ती जल क्षेत्र में आया. एजेंसी ने संभावित नुकसान और आफ्टरशॉक्स की भी चेतावनी दी है. केंद्रीय और दक्षिणी फिलीपींस के तटीय कस्बों में रहने वाले लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने या अंदरूनी इलाकों में शरण लेने की सलाह दी गई है. वहीं यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) के अनुसार, भूकंप 62 किलोमीटर (38.53 मील) की गहराई पर आया. फिवोल्क्स ने चेतावनी दी है कि अगले दो घंटे में 1-2 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

सुनामी की चेतावनी

अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने भी अलर्ट जारी किया है कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर (186 मील) के भीतर स्थित तटों पर खतरनाक सुनामी लहरें उठ सकती हैं. यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंपीय केंद्र (EMSC) के अनुसार पहली सुनामी लहरें स्थानीय समयानुसार 10 अक्टूबर 2025 को सुबह 9:43:54 से 11:43:54 (PST) के बीच आने की संभावना है. Phivolcs ने चेतावनी दी कि ये लहरें कई घंटों तक जारी रह सकती हैं. संस्थान ने कहा, “स्थानीय सुनामी परिदृश्य डाटाबेस के अनुसार, लहरों की ऊंचाई सामान्य ज्वार से एक मीटर से अधिक हो सकती है और खाड़ी व जलडमरूमध्य क्षेत्रों में यह और ऊंची हो सकती हैं.”

पिछली बार भूकंप में 69 लोगों की गई थी जान

फिलहाल किसी बड़े नुकसान की तत्काल रिपोर्ट नहीं मिली है. पिछले कुछ दिनों में फिलीपींस में कई भूकंप आए हैं. पिछले हफ्ते फिलीपींस के सेबू प्रांत में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 69 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे. उस शक्तिशाली झटके में सदियों पुराना सेंट पीटर द एपॉसल चर्च भी ढह गया था.

ये भी पढ़ें:-

काबुल में पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक, रात के अंधेरे में धमाकों से हड़कंप, पाक की धमकी के बाद हुआ हमला कहां तक जाएगा?

वह इसके हकदार हैं… डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देते हुए, नेतन्याहू ने शेयर की एआई तस्वीर

पीएम मोदी से बात करने के लिए बेंजामिन नेतन्याहू ने रोकी कैबिनेट मीटिंग, क्या थी इतनी जरूरी बात?

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel