Advertisement
नेपाल में अलग मधेस की मांग पर तीन लोगों पर देशद्रोह का आरोप
काठमांडो: नेपाल सरकार ने ‘स्वतंत्र मधेस’ राज्य की मांग को लेकर एक छद्म जनमत संग्रह कराने पर तीन मधेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ देशद्रोह के आरोप लगाए हैं. अधिकारियों ने बताया कि तीनों दक्षिण नेपाल में इस बारे में जनमत संग्रह कराने में शामिल थे कि भारतीय मधेशियों के क्षेत्र- दक्षिणी मैदानी इलाकों को एक स्वतंत्र […]
काठमांडो: नेपाल सरकार ने ‘स्वतंत्र मधेस’ राज्य की मांग को लेकर एक छद्म जनमत संग्रह कराने पर तीन मधेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ देशद्रोह के आरोप लगाए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि तीनों दक्षिण नेपाल में इस बारे में जनमत संग्रह कराने में शामिल थे कि भारतीय मधेशियों के क्षेत्र- दक्षिणी मैदानी इलाकों को एक स्वतंत्र राज्य घोषित किया जाए या नहीं.तीनों को दो जनवरी को दक्षिण नेपाल के सिराहा जिले से गिरफ्तार किया गया था और फिर उन्हें काठमांडो लाया गया तथा उनके खिलाफ विशेष अदालत में आरोप दायर किए गए हैं.
सिराहा जिले में 26 दिसंबर को कराए गए छद्म जनमत संग्रह में इन तीनों कार्यकर्ताओं में से चंदेश्वर महतो :60: ने एक अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक और सुदीप राज कुशवाहा :26: ने निर्वाचन अधिकारी के रुप में काम किया. गिरफ्तार एक अन्य व्यक्ति बिष्णु देव चौधरी (35) जिले से एलायंस फॉर इंडिपेंडेंट मधेस का केंद्रीय सदस्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement