हवाना : पूर्वी क्यूबा में यात्री बसों के रुप में इस्तेमाल किये जा रहे दो ट्रकों के टकरा जाने से 13 लोगों की मौत हो गयी और 34 अन्य लोग घायल हो गये. एजेंसिया क्यूबाना दे नोतिसियाज ने बताया कि सांतियागो दे क्यूबा प्रांत में यह घातक हादसा हुआ. रिपोर्ट में बताया गया है कि घायलों में से पांच ही हालत बहुत गंभीर है.
दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. क्यूबा में लंबे समय से चल रहे आर्थिक संकट के बीच कम्युनिस्ट सरकार ने निर्णय लिया है कि महंगी बसों को आयात करने से बेहतर है कि ट्रकों का इस्तेमाल लोगों को लाने ले जाने के लिए किया जाए.