10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय-अमेरिकी CEO पर US में जालसाजी का आरोप

न्यूयॉर्क : फ्लोरिडा की एक वित्तीय कंपनी के भारतीय मूल के अमेरिकी सीईओ पर फर्जी हस्ताक्षर और दस्तावेजों की मदद से एक निवेश कंपनी को करीब 17.9 करोड डालर के झूठे रिण बेचने का आरोप लगाया गया है. ऑरलैंडा की कंपनी फर्स्ट फार्मर्स फिनांशियल के सीईओ एवं अध्यक्ष निकेश पटेल ने संघीय अदालत में सुनवाई […]

न्यूयॉर्क : फ्लोरिडा की एक वित्तीय कंपनी के भारतीय मूल के अमेरिकी सीईओ पर फर्जी हस्ताक्षर और दस्तावेजों की मदद से एक निवेश कंपनी को करीब 17.9 करोड डालर के झूठे रिण बेचने का आरोप लगाया गया है.

ऑरलैंडा की कंपनी फर्स्ट फार्मर्स फिनांशियल के सीईओ एवं अध्यक्ष निकेश पटेल ने संघीय अदालत में सुनवाई के दौरान खुद को बेकसूर बताया. 32 वर्षीय निकेश पर आरोप है कि उसने फर्जी हस्ताक्षर किए और झूठे दस्तावेज पेश किए ताकि ऐसा लगे कि फ्लोरिडा और जॉर्जिया में उधार लेने वालों को सरकार समर्थित करीब 26 रिण दिए गए हैं.

अभियोग के अनुसार, इन झूठे ऋणों में राशि 25 लाख डालर से लेकर 1 करोड डालर तक थी और पटेल ने 17.9 करोड डालर में इन ऋणों को मिलवाउकी की एक निवेश कंपनी को बेच डाला. फ्लोरिडा निवासी पटेल पर जालसाजी के पांच आरोप लगाए गए हैं. प्रत्येक आरोप के साबित होने पर उसे 20 साल की सजा और 2,50,000 डालर के जुर्माने की सजा हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें