जनकपुर/सीतामढ़ी :यूनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेशी फ्रंट और पुलिस के बीच उस वक्त भिड़त हो गयी, जब मधेशी राष्ट्रपति के जनकपुर धाम दौरे का विरोध कर रहे थे. राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी आज विवाह पंचमी के अवसर जनकपुर धाम पहुंची थी. वह विवाह पंचमी उत्सव में शामिल हुईं और वापस राजधानी लौट गयीं, लेकिन उनके आगमन से पहले और उनके जाने के बाद भी मधेशियों का प्रदर्शन जारी था और पुलिस से उनकी भिड़ंत भी हुई.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए पहले लाठीचार्ज किया और उसके बाद फायरिंग भी की, जिसमें 20 लोग घायल हो गये.आज नेपाल के जनकपुर मंदिर में उस समय हंगामा हो गया जब वहां की राष्ट्रपति विवाह पंचमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जनकपुरधाम पहुंची थी. नेपाल के इस विशेष समारोह में मधेशियों ने राष्ट्रपति विरोध करते हुए हंगामा कर दिया.
Violent clashes between Madhesi protesters and Nepal Police in Janakpur(Nepal). Scores injured pic.twitter.com/4uabDTEZEr
— ANI (@ANI) December 16, 2015
विवाह पंचमी नेपाल का खास उत्सव है. इस दिन भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह हुआ था. इसलिए इस दिन यहां पर उत्सव का आयोजन किया जाता है. राष्ट्रपति के जनकपुर धाम दौरे को लेकर मधेशियों ने विरोध प्रदर्शन का मन बना लिया था. गौरतलब है कि जब से नये संविधान में मधेशियों को दोयम दर्जे की नागरिकता दी गयी है, वहा मधेशियों का प्रदर्शन जारी है.
उधर, बीबीसी ने धनुषा के एसपी रामदत्त जोशी का बयान का उल्लेख अपनी खबर में किया है. जिसमें जोशी ने कहा है कि पथराव में 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और जो भी आंदोलनकारी घायल हुए हैं, वे पुलिस के लाठीचार्ज व फायरिंग में हुए हैं. वहीं, मधेषी जन अधिकार फोरम ने कहा है कि कम से कम 25 लोग घायल हुए हैं और छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.