24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल : जनकपुरधाम में मधेशियों ने किया राष्ट्रपति का विरोध, फायरिंग, 25 घायल

जनकपुर/सीतामढ़ी :यूनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेशी फ्रंट और पुलिस के बीच उस वक्त भिड़त हो गयी, जब मधेशी राष्ट्रपति के जनकपुर धाम दौरे का विरोध कर रहे थे. राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी आज विवाह पंचमी के अवसर जनकपुर धाम पहुंची थी. वह विवाह पंचमी उत्सव में शामिल हुईं और वापस राजधानी लौट गयीं, लेकिन उनके आगमन से […]

जनकपुर/सीतामढ़ी :यूनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेशी फ्रंट और पुलिस के बीच उस वक्त भिड़त हो गयी, जब मधेशी राष्ट्रपति के जनकपुर धाम दौरे का विरोध कर रहे थे. राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी आज विवाह पंचमी के अवसर जनकपुर धाम पहुंची थी. वह विवाह पंचमी उत्सव में शामिल हुईं और वापस राजधानी लौट गयीं, लेकिन उनके आगमन से पहले और उनके जाने के बाद भी मधेशियों का प्रदर्शन जारी था और पुलिस से उनकी भिड़ंत भी हुई.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए पहले लाठीचार्ज किया और उसके बाद फायरिंग भी की, जिसमें 20 लोग घायल हो गये.आज नेपाल के जनकपुर मंदिर में उस समय हंगामा हो गया जब वहां की राष्ट्रपति विवाह पंचमी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जनकपुरधाम पहुंची थी. नेपाल के इस विशेष समारोह में मधेशियों ने राष्ट्रपति विरोध करते हुए हंगामा कर दिया.

विवाह पंचमी नेपाल का खास उत्सव है. इस दिन भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह हुआ था. इसलिए इस दिन यहां पर उत्सव का आयोजन किया जाता है. राष्ट्रपति के जनकपुर धाम दौरे को लेकर मधेशियों ने विरोध प्रदर्शन का मन बना लिया था. गौरतलब है कि जब से नये संविधान में मधेशियों को दोयम दर्जे की नागरिकता दी गयी है, वहा मधेशियों का प्रदर्शन जारी है.

उधर, बीबीसी ने धनुषा के एसपी रामदत्त जोशी का बयान का उल्लेख अपनी खबर में किया है. जिसमें जोशी ने कहा है कि पथराव में 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और जो भी आंदोलनकारी घायल हुए हैं, वे पुलिस के लाठीचार्ज व फायरिंग में हुए हैं. वहीं, मधेषी जन अधिकार फोरम ने कहा है कि कम से कम 25 लोग घायल हुए हैं और छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें