21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आतंकवादियों को एक करारा जवाब होगा पेरिस शिखर सम्मेलन : ओबामा

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर पेरिस में अगले सप्ताह आयोजित होने वाला शिखर सम्मेलन आतंकवादियों को एक ‘करारा जवाब’ है और यह उनके खिलाफ लडने के वैश्विक संकल्प को दर्शाता है. जलवायु परिवर्तन पर पेरिस में आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण वैश्विक बैठक में भाग लेने वाले विश्व […]

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर पेरिस में अगले सप्ताह आयोजित होने वाला शिखर सम्मेलन आतंकवादियों को एक ‘करारा जवाब’ है और यह उनके खिलाफ लडने के वैश्विक संकल्प को दर्शाता है. जलवायु परिवर्तन पर पेरिस में आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण वैश्विक बैठक में भाग लेने वाले विश्व के शीर्ष नेताओं में ओबामा भी शामिल होंगे. पेरिस में 13 नवंबर की रात को आईएसआईएस ने आतंकवादी हमले किए थे.

ओबामा ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं वैश्विक जलवायु सम्मेलन के लिए (फ्रांस के राष्ट्रपति) फ्रांस्वा ओलांद और विश्व नेताओं के साथ पेरिस में मिलूंगा. यह आतंकवादियों को कितना करारा जवाब होगा जब देश एकजुट होकर खडा होगा और दिखाएगा कि हम हमारे बच्चों के लिए एक बेहतर भविष्य के निर्माण से नहीं डरते.’

संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते समय ओबामा के साथ ओलांद भी खडे थे. दोनों से अधिकतर प्रश्न पेरिस आतंकवादी हमलों के बारे में पूछे गए. पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों के बाद दोनों नेताओं की यह पहली बैठक थी. ओबामा ने दुनिया के सामने आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खडे रहने का उदाहरण पेश करने के लिए पेरिस के लोगों को सलाम किया.

उन्होंने कहा, ‘हालांकि वे दु:ख में है लेकिन उन्होंने कैफे लौटना, मेट्रो में सफर करना और अपनी टीमों का हौसला बढाने के लिए स्टेडियम जाना शुरु कर दिया है. प्लेस डी ला रिपब्लिके में भीड एकत्र हुई जिसमें एक बच्चे के साथ मां भी शामिल हुई ताकि उन्हें दिखाया जा सके कि हमें डरना नहीं चाहिए.’

ओबामा ने कहा कि हमलों के बाद से अमेरिकियों ने पेरिस में अपनी यात्राओं को याद किया है- भले ही वह एफिल टावर घूमना हो या सीन नदी के किनारे टहलना हो.

उन्होंने कहा, ‘हम इन स्थानों को जानते हैं. ये हमारी यादों का हिस्सा हैं, हमारे जीवन और संस्कृति से जुडे हैं. मैं फ्रांस के लोगों का आभारी हूं कि उन्होंने हमेशा मेरा आतिथ्य सत्कार किया और मेरी पत्नी मिशेल एवं मेरी बेटियों की सिटी आफ लाइट की पहली यात्रा के दौरान उनका स्वागत किया.’

ओबामा ने कहा, ‘ जब उस शाम त्रासद घटना हुई तो मेरा दिल टूट गया. हमने उस स्टेडियम और उस कंसर्ट हॉल, उन रेस्तराओं और कैफे में हमारे अपनों को देखा है. फ्रांसीसी लोगों के चेहरों में हमें हमारे अपने दिखाई देते हैं.’ ओबामा पेरिस में अगले सप्ताह ओलांद के साथ एक और बैठक करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि पेरिस में सम्मेलन में भाग लेने के अलावा ओबामा आतंकवादी हमलों से संबंधित कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel