द हेग: रासायनिक हथियारों की निगरानी करने वाली वैश्विक संस्था ने आज कहा कि सीरिया ने रासायनिक हथियारों का उत्पादन करने और जहरीली गैस भरने वाले उपकरणों को नष्ट कर दिया है.
हेग स्थित इस संस्था ने सीरिया की रासायनिक हथियारों के उत्पादन में लगी सभी ईकाइयों, जहरीली गैसों में रसायन मिलाने वाले तथा हथियारों को तैयार करने वाले उपकरणों को नष्ट करने के लिए एक नवंबर की अंतिम तिथि तय की थी. समय सीमा समाप्त होने से एक दिन पहले ही ‘ऑर्गनाइजेशन फॉर द प्रोहिबिशन ऑफ केमिकल वेपंस’ ने काम समाप्ति की घोषणा कर दी है.
उपकरणों को नष्ट करने का अभिप्राय है कि सीरिया अब नए रासायनिक हथियारों का उत्पादन नहीं कर सकता है. हालांकि दमिश्क को अब अपने रासायनिक हथियारों और उनके भंडारों को नष्ट करना होगा. ऐसा माना जाता है कि सीरिया के पास 1,000 मिट्रिक टन रासायन और हथियार हैं जिनमें मस्टर्ड गैस और नर्व एजेंट सरीन शामिल है.