27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”घड़ी वाले” 14 साल के बच्‍चे ने अमेरिका छोड़ा, पढाई के लिए जा रहा है कतर

ह्यूस्टन : घर की बनी एक घडी को स्कूल लाने के लिए जिस मुस्लिम किशोर को गिरफ्तार किया गया था, वह पढाई के लिए कतर जा रहा है. इस घडी को भूलवश बम समझकर किशोर को गिरफ्तार किया गया था. सोमवार को राष्ट्रपति ओबामा से मिलकर आये इस किशोर के कतर जाने की जानकारी उसके […]

ह्यूस्टन : घर की बनी एक घडी को स्कूल लाने के लिए जिस मुस्लिम किशोर को गिरफ्तार किया गया था, वह पढाई के लिए कतर जा रहा है. इस घडी को भूलवश बम समझकर किशोर को गिरफ्तार किया गया था. सोमवार को राष्ट्रपति ओबामा से मिलकर आये इस किशोर के कतर जाने की जानकारी उसके परिवार ने दी है. इस घटना के बाद नौंवी कक्षा का 14 वर्षीय छात्र अहमद मोहम्मद इंटरनेट पर एक सनसनी बन गया था. अहमद ने कतर फाउंडेशन की ओर से यंग इनोवेटर्स प्रोग्राम के तहत अध्ययन का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. उसके परिवार ने एक बयान में कहा, ‘इसका अर्थ यह है कि हम, एक परिवार के रूप में कतर जाकर बसेंगे, जहां अहमद को माध्यमिक और स्नातक शिक्षा के लिए पूरी छात्रवृत्ति मिलेगी.’

अहमद के परिवार ने कहा कि फाउंडेशन उसके हाईस्कूल और स्नातक शिक्षा के लिए धन देगा. इस सप्ताह कतर में बिताये अपने वक्त के बारे में अहमद ने एक बयान में कहा, ‘मैंने एजुकेशन सिटी में बिताए समय का वाकई आनंद लिया. वहां मैं अपने जैसे उन अन्य बच्चों से मिला, जो यंग इनोवेटर्स प्रोग्राम का हिस्सा थे.’ अहमद ने कहा, ‘कतर एक बढिया जगह है. मुझे दोहा शहर पसंद आया क्योंकि वह बेहद आधुनिक है. मैंने वहां कई अदभुत स्कूल देखे. उनमें से कई के परिसर मशहूर अमेरिकी विश्वविद्यालयों जैसे थे.’ ‘शिक्षक बहुत बढिया थे. मुझे लगता है कि मैं बहुत कुछ सीखूंगा और बहुत आनंद भी आएगा.’

परिवार ने कतर जाने के फैसले की घोषणा व्हाइट हाउस में ओबामा की मेजबानी में एस्ट्रोनॉमी नाइट में अहमद द्वारा शिरकत किये जाने के कुछ ही घंटे बाद की. टेक्सास के इस लडके को 14 सितंबर को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब उसने अपने स्कूल में शिक्षक को घर में बनायी गयी घडी दिखाई. शिक्षक उसे बम समझकर डर गये. अहमद के खिलाफ कोई आरोप दर्ज नहीं किये गये थे लेकिन उसे हिरासत में लिए जाने से नस्ली पहचान के आरोप व्यापक स्तर पर भडक गये थे. इसके साथ ही इस्लाम, आव्रजन और जातीयता के मुद्दों पर व्यापक बहस छिड गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें