10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदला लेने के लिए लड़की ने निकाली लड़के की आंखें

बीजिंग: चीन के जिलिन प्रांत में पारिवारिक झगडे की वजह से बदला लेने के लिए एक महिला ने एक लड़के को चाकू मारा और उसके आंखें भी निकाल लीं. बाद में महिला ने खुद की भी जान ले ली. लडके के परिजनों ने बताया , ‘‘लडके पर चाकू से किया गया वार गंभीर नहीं है. […]

बीजिंग: चीन के जिलिन प्रांत में पारिवारिक झगडे की वजह से बदला लेने के लिए एक महिला ने एक लड़के को चाकू मारा और उसके आंखें भी निकाल लीं. बाद में महिला ने खुद की भी जान ले ली.
लडके के परिजनों ने बताया , ‘‘लडके पर चाकू से किया गया वार गंभीर नहीं है. बहरहाल, जब लडका घायल अवस्था में मिला तो उसकी आंखें बाहर निकली हुई थीं.” सरकारी समाचार पत्र ‘पीपुल्स डेली’ के अनुसार यह अभी अनिश्चित है कि उसकी आंखों की रोशनी दोबारा लौटेगी या नहीं.
यह घटना प्रांत के यूशू गांव की है जहां झू उपनाम वाले 12 साल के लडके पर हमला किया गया। घटना के समय लडका अपने परिवार के स्टोर को देख रहा था और उसके मां-बाप बाहर थे. एक महिला स्टोर में दाखिल हुई और बीयर की बोतल खरीदी। बाद में उसने लडके से आइसक्रीम मांगा.
जब लडका आइसक्रीम लेने के लिए पीछे मुडा तो महिला ने उस पर बोतल से हमला कर दिया और फिर से चाकू मारा तथा आंखें भी निकाल लीं. बाद में इस महिला ने जहरीला पदार्थ पीकर अपनी जान दे दी। वांग उपनाम वाली महिला का लडके के परिवार से झगडा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें