वाशिंगटन : मैक्सिको के पश्चिमी तट पर आज 6.8 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि कैलीफोर्निया की खाड़ी में स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजकर 55 मिनट पर भूकंप आया.
उसका केंद्र धरती के भीतर 10 किलोमीटर की गहराई पर था. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.8 थी.हवाई के प्रशांत सुनामी वार्निंग सेंटर के अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से खतरनाक समुद्री लहरें पैदा होने का कोई जोखिम नहीं है.