15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला ने संसद में इस्तीफे की घोषणा की

काठमांडू :नेपाल में संविधान लागू होने के बाद जारी गतिरोध के बीच आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुशील कोईराला ने संसद में अपने इस्तीफे की घोषणा की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थोड़ी ही देर में वो राष्ट्रपति को अपनी इस्तीफा सौंपेंगे. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से नेपाल में संविधान को लेकर भड़की हिंसा […]

काठमांडू :नेपाल में संविधान लागू होने के बाद जारी गतिरोध के बीच आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुशील कोईराला ने संसद में अपने इस्तीफे की घोषणा की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थोड़ी ही देर में वो राष्ट्रपति को अपनी इस्तीफा सौंपेंगे. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से नेपाल में संविधान को लेकर भड़की हिंसा अब भी जारी है.

FLASH: Nepal PM Sushil Koirala announces his resignation in Parliament, will submit his resignation to the President shortly

— ANI (@ANI_news) October 2, 2015

नेपाल का संविधान लागू होने के बाद भारत के सीमा से सटे तराई इलाके के लोगों का आरोप है कि नये संविधान में उन्हें अनदेखी किया गया है. तराई के मधेशी और थारू जनजाति के लोग नये संविधान को लेकर नाराज हैं. उनका आरोप है कि नये संविधान के अनुसार उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक समझा जाएगा. ये दोनो समुदाय इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी कर रहे है. इस हिंसक प्रदर्शन में कई लोगों की जान भी जा चुकी है.

नेपाली अर्थव्यवस्था की नींव माने जाने वाले सीमावर्ती शहर विराटनगर, रक्सौल, काकड़ भिट्टा आदि जगहों पर पेट्रोलियम पदार्थों से लेकर खाद्य सामग्री तक की किल्लत हो गयी. अब भारत नेपाल की इन सीमा पर भारतीय वाहनों का आना जाना भी बंद हो गया है. इसका खामियाजा नेपाल के गरीब जनता को उठाना पड़ रहा है.

नेपाल के कई लोगों का मानना है कि भारत ने नेपाल में जाने वाली अपनी सामाग्री रोक दी.नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रहे आंदोलन की आग में अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 22 सितंबर को भी विराटनगर में पुलिस व आंदोलनकारियों की बीच हुई हिंसक झड़प में चार लोग पुलिस की गोली से घायल हो गये थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel