नयी दिल्ली : वरिष्ठ राजनयिक जॉर्ज राजू को इराक में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. वह अजय कुमार का स्थान लेंगे. राजू फिलहाल सेंट डेनिस में भारत के महावाणिज्य दूत हैं.
राजू ने मलावी, क्यूबा, बैंकॉक, कजाखस्तान और लंदन समेत कई भारतीय मिशन में सेवा दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘उनके शीघ्र कार्यभार संभालने की उम्मीद है.”