10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए अमेरिका रवाना हुए नवाज शरीफ

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70वें सत्र में भाग लेने के लिए आज अमेरिका रवाना हो गए. शरीफ 30 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. रेडियो पाकिस्तान ने यह खबर दी है. संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर शरीफ चीन और संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित […]

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70वें सत्र में भाग लेने के लिए आज अमेरिका रवाना हो गए. शरीफ 30 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. रेडियो पाकिस्तान ने यह खबर दी है. संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर शरीफ चीन और संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण पर वैश्विक नेताओं की बैठक में भाग लेंगे. वह वर्ष 2015 के बाद विकास एजेंडे को अंगीकार करने के लिए महासभा के पूर्णाधिवेशन को भी संबोधित करेंगे.

शरीफ सत्र में भाग लेने वाले विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा दिए जाने वाले स्वागत भोज में भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री पाकिस्तान, अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र महासचिव द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित एक शांति शिखर बैठक में भी शामिल होंगे. रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि शरीफ इस सत्र से इतर अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें