7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटिश पायलटों ने 330 आईएसआईएस आतंकवादियों को मार गिराया

लंदन : इराक में सितंबर, 2014 में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के तहत ब्रिटेन द्वारा अपना अभियान शुरु करने के बाद से रॉयल एयरफोर्स के हवाई हमले में अबतक इस आतंकवादी संगठन के करीब 330 आतंकवादी मारे गए हैं. रक्षा मंत्री माइकल फैलोन ने कहा कि यह आंकडा बिल्कुल अनुमानित है […]

लंदन : इराक में सितंबर, 2014 में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के तहत ब्रिटेन द्वारा अपना अभियान शुरु करने के बाद से रॉयल एयरफोर्स के हवाई हमले में अबतक इस आतंकवादी संगठन के करीब 330 आतंकवादी मारे गए हैं.

रक्षा मंत्री माइकल फैलोन ने कहा कि यह आंकडा बिल्कुल अनुमानित है जिसकी आंशिक वजह यह है कि इराक अभियान के प्रभाव की पुष्टि के लिए भूमि पर ब्रिटिश सैनिक नहीं हैं. फैलोन ने ब्रिटिश संसद को एक लिखित उत्तर में कहा, सितंबर, 2014 से लेकर अगस्त 2015 तक ब्रिटिश हमले के फलस्वरुप मारे गए अनुमानित आईएसआईएल लडाकों की संख्या करीब 330 हैं. यह आंकड़ा बिल्कुल अनुमानित है क्योंकि हमलों के प्रभावों का निरीक्षण करने के लिए वहां जमीन पर कोई ब्रिटिश सैनिक नहीं है. आईएसआईएस को आईएसआईएल नाम से भी जाना जाता है.

रक्षा मंत्री ने कहा कि हम नहीं मानते कि ब्रिटिश हमले की वजह से कोई नागरिक हताहत हुआ. सितंबर, 2014 में ब्रिटिश सांसदों ने इराक में आईएसआईएस निशानों के खिलाफ हवाई हमले में ब्रिटिश भागीदारी की मंजूरी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें