सुषमा स्वराज कल नेपाल में अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मिलेंगी
24 Jun, 2015 10:50 pm
विज्ञापन

काठमांडू : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कल काठमांडू में अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात कर सकती हैं. एक दिन पहले ही भारत ने लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकी उर रहमान लखवी की रिहाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के भारत के प्रस्ताव को रोकने के चीन के कदम […]
विज्ञापन
काठमांडू : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कल काठमांडू में अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात कर सकती हैं. एक दिन पहले ही भारत ने लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकी उर रहमान लखवी की रिहाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के भारत के प्रस्ताव को रोकने के चीन के कदम को लेकर चिंता जताई थी.
सुषमा और वांग दोनों ही नेपाल के पुनर्निर्माण पर एक अंततराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए हिमालयी देश की राजधानी में हैं. सम्मेलन का आयोजन नेपाल सरकार ने भूकंप से तबाह हुए अपने देश के पुनर्निर्माण की खातिर धन जुटाने के लिए किया है.
नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप से करीब 9,000 लोग मारे गए थे. समझा जाता है कि दोनों नेता द्विपक्षीय मुद्दों और क्षेत्रीय हितों से जुडे मुद्दों पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखवी की रिहाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई रोकने के बीजिंग के कदम को लेकर चीनी नेतृत्व के समक्ष भारत की चिंता जाहिर की थी.
लश्कर ए तैयबा के संस्थापक और जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद के करीबी संबंधी 55 वर्षीय लखवी को दिसंबर 2008 में गिरफ्तार किया गया था और 26 नवंबर को हुए मुंबई हमला मामले के सिलसिले में उस पर छह अन्य के साथ 25 नवंबर 2009 को अभियोग लगाया गया था. पाकिस्तान की एक अदालत ने नौ अप्रैल को लखवी को रिहा कर दिया था.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




