काठमांडू: नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने आज कहा कि उनकी सरकार इस हफ्ते आये शक्तिशाली भूकंप के लिए तैयार नहीं थी और वह भूकंप से अब तक धराशायी हो गयीं इमारतों के पुनर्निर्माण के लिए पुनर्वास योजना पर काम रही है. नेपाल में भूकंप से मृतक संख्या 8250 के पार हो गयी है.
कोइराला ने मंगलवार को आये 7.3 तीव्रता के भूकंप से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए दोलाखा का दौरा किया और इस दौरान कहा, ‘‘पहले भूकंप के बाद हम इसके लिए तैयार नहीं थे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब हम आगे बढेंगे.’’ कोइराला ने कहा कि उनकी सरकार बुनियादी ढांचों को हुए नुकसान के बाद पुनर्निर्माण की और पुनर्वास की योजना पर काम कर रही है जो सभी को स्वीकार्य हो.
उन्होंने कहा कि लेकिन सरकार की योजना तभी लागू हो सकती है जब सभी राजनीतिक दल इस दिशा में मिलकर काम करें. कोइराला ने कहा, ‘‘यह राजनीति करने का समय नहीं है. हम मिलकर इस आपदा से निपट सकते हैं.’’
उनके बयान ऐसे समय में आये हैं जब नेपाल में आज भूकंप के बाद के पांच झटके आये जिससे लोगों में दहशत फैल गयी. मंगलवार को आये शक्तिशाली भूकंप में अब तक 107 लोग मारे जा चुके हैं.
देश में भीषण तबाही मचाने वाले 7.9 तीव्रता के भूकंप के आने के कुछ ही सप्ताह के भीतर सोमवार को नेपाल एक बार फिर से दहल उठा था. नेपाल में पिछले कुछ दिनों से रह रह कर आ रहे भूकंप के झटकों के कारण 8151 लोगों की जान जा चुकी है और 17,861 घायल हो गये.