if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में संदिग्ध इस्लामिक तत्वों ने एक और ब्लॉगर की हत्या की

ढाका : संदिग्ध इस्लामिक तत्वों ने उत्तर पूर्वी बांग्लादेश में आज एक धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर की उसके घर के पास हत्या कर दी. मुस्लिम बहुल राष्ट्र में फरवरी से इस तरह की यह तीसरी वारदात है. पुलिस ने बताया कि अनंता बिजॉय दास आज सुबह सिलहट शहर के सुबिडबाजार इलाके में स्थित अपने घर से दफ्तर […]

ढाका : संदिग्ध इस्लामिक तत्वों ने उत्तर पूर्वी बांग्लादेश में आज एक धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगर की उसके घर के पास हत्या कर दी. मुस्लिम बहुल राष्ट्र में फरवरी से इस तरह की यह तीसरी वारदात है.
पुलिस ने बताया कि अनंता बिजॉय दास आज सुबह सिलहट शहर के सुबिडबाजार इलाके में स्थित अपने घर से दफ्तर जा रहा था, तभी नकाबपोश व्यक्तियों ने उसपर उसके घर के पास चाकू से हमला किया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मौके से एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, उन्होंने उसपर पीछे से हमला किया, उसके सिर पर चाकू से हमला किया गया और उसकी मौत फौरन हो गई. दास के एक करीबी दोस्त ने मीडिया को बताया कि वह ब्लॉग पर भौतिकतावाद और तर्क पर अपने लेखन के लिए जाना जाता था. उसने अविजित रॉय की एक पुस्तक की प्रस्तावना भी लिखी थी, जो इस साल संदिग्ध इस्लामिस्टों द्वारा कथित ह्यनास्तिक ब्लॉगरों पर किए गए हमले के पहले पीडित थे.
फरवरी में चाकू से लैस हमलावरों ने 45 वर्षीय रॉय की यहां हत्या कर दी थी, जबकि उनकी पत्नी हमले में बाल बाल बचीं थीं. रॉय बांग्लादेश में जन्में अमेरिकी नागरिक थे. दास की हत्या, अल कायदा इन इंडियन सबकान्टिनेंट (एक्यूआईएस) द्वारा रॉय पर हुए घातक हमले की जिम्मेदारी लेने के सिर्फ एक हफ्ते बाद हुई है.
रॉय की हत्या के एक महीने बाद ढाका में ओयासी उर रहमान की भी इसी तरीके से हत्या कर दी गई थी, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने मौके से दो संदिग्ध हत्यारों को पकड लिया था और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया था.
बांग्लादेश औपचारिक तौर पर एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है जहां कुल 16 करोड की आबादी में से 90 फीसदी मुस्लिम हैं. पुलिस अबतक कम जाने जाने वाले संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर चुकी है, क्योंकि यह संगठन पहले नास्तिक ब्लॉगरों के खिलाफ इंटरनेट पर जहरीला अभियान चला चुका है.
जांचकर्ताओं ने शुरु में कहा था कि उन्हें संदेह है कि यह संगठन अल कायदा से करीबी रिश्ते रखता है. जब पुलिस ने हत्या से संबंधित सबूतों को साझा किया तो रॉय की हत्या के आरोपियों को पकडने के लिए यूएस फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेन पिछले महीने बांग्लादेशी जांचकताओं के साथ मिल गई.
बांग्लादेश की विशिष्ट अपराध विरोधी रेपिड एक्शन बटालियन ने पिछले महीने रॉय की हत्या के मुख्य संदिग्ध फरबी शफी उर रहमान को गिरफ्तार किया था और कहा था कि उसने माना है कि उसने रॉय को फेसबुक और ट्वीटर पर जान से मारने की धमकी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें