वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ओबामा शासन में अमेरिका और भारत के बीच के रक्षा संबंधों में जबर्दस्त प्रगति हुई है और वाशिंगटन को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की यात्र से काफी उम्मीदें हैं.
अधिकारी ने कहा, ‘‘वास्तव में दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध, व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री सिंह के बीच 27 सितंबर को होने वाली वार्ता का अहम मुद्दा होने की संभावना है.’’ एशिया एवं प्रशांत सुरक्षा मामलों के कार्यवाहक सहायक मंत्री पीटर लैवोय ने कहा, ‘‘भारत, अमेरिका का बेहद अच्छा दोस्त है. बीते एक दशक में दोनों के रिश्तों में काफी प्रगति हुई है. ओबामा प्रशासन में हमने काफी प्रगति की है.’’