संयुक्त राष्ट्र: सीरिया ने संयुक्त राष्ट्र से उसके खिलाफ होने वाले संभावित हमले को रोकने के प्रयास की अपील करते हुए कहा है कि अमेरिकी सैन्य कार्रवाई से अलकायदा तथा उससे जुड़े संगठनों को बल मिलेगा.सरकारी समाचार एजेंसी सना के अनुसार संयुक्त राष्ट्र में सीरिया के प्रतिनिधि बशर अल जाफरी ने एक पत्र के जरिए कहा, ‘‘सीरियाई सरकार ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से कहा है कि वह अपनी जिम्मेदारी निभाएं तथा सीरिया के खिलाफ हमले को रोकने के लिए प्रयास करें.’’ इस पत्र में संयुक्त राष्ट्र से सीरिया संकट का शांतिपूर्ण राजनीतिक समाधान तलाशने में मदद करने की भी अपील की गई है.
उधर, सीरिया के विदेश उप मंत्री फैसल मुकदद ने कहा कि अमेरिकी सैन्य कार्रवाई अलकायदा और उससे जुड़े संगठनों की मदद करने के लिए होगी. उन्होंने कहा, ‘‘सीरिया पर कोई भी हमला अलकायदा तथा उससे संबंधित संगठनों की मदद के लिए होगा.’’ अमेरिका और उसके सहयोगी देश सीरिया में बीते 21 अगस्त को हुए कथित रासायनिक हमले के प्रतिक्रिया स्वरुप दमिश्क के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तैयारी में हैं. अमेरिका का दावा है कि कथित रासायनिक हमले में 1,429 लोग मारे गए हैं. सीरिया ने अमेरिका के आरोपों को सिरे से खारिज किया है.