वाशिंगटन: अमेरिका में एक हिंदू मंदिर की दीवारों पर स्प्रे पेंट के जरिए अभद्र तस्वीरें बनाकर मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया है. अमेरिका में मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की यह ताजा-तरीन घटना है.
Advertisement
अमेरिका में एक और मंदिर पर स्प्रे पेंट से बनायी गयी अभद्र तस्वीरें
वाशिंगटन: अमेरिका में एक हिंदू मंदिर की दीवारों पर स्प्रे पेंट के जरिए अभद्र तस्वीरें बनाकर मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया है. अमेरिका में मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की यह ताजा-तरीन घटना है. उत्तरी टेक्सास स्थित ओल्ड लेक हाइलैंड्स में मंदिर के दरवाजे पर संख्या ‘666’ और एक उल्टा क्रॉस पेंट किया गया था.मंदिर के […]
उत्तरी टेक्सास स्थित ओल्ड लेक हाइलैंड्स में मंदिर के दरवाजे पर संख्या ‘666’ और एक उल्टा क्रॉस पेंट किया गया था.मंदिर के बोर्ड के सदस्य कृष्णा सिंह ने कहा कि उन्होंने यह चित्रण पिछले सोमवार को देखा.‘सीबीएस लोकल’ ने सिंह के हवाले से कहा, ‘‘यह वाकई एक बडा सदमा था.. पूरी घटना समुदाय को बहुत परेशान करने वाली रही है.’’डलास पुलिस ने जासूसों को भेजा है, जो कि संदिग्धों की खोज में लगे हैं. अब श्रद्धालु इस पूरी संपत्ति के आसपास बाड लगाएंगे ताकि बदमाश अंदर दाखिल न हो सकें.
हिंदुओं और गैर-हिंदुओं ने मंदिर को पहुंचाए गए इस नुकसान को साफ करने के लिए मदद की पेशकश की है. अमेरिका में पिछले तीन माह में यह ऐसी तीसरी घटना है. फरवरी में वाशिंगटन में दो मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया था.15 फरवरी को अज्ञात बदमाशों ने सीटल उपनगरीय क्षेत्र स्थित बोथेल हिंदू मंदिर की एक दीवार पर ‘स्वास्तिक’ पर स्प्रे कर दिया था और ‘गेट आउट’ लिख दिया था.26 फरवरी को बदमाशों ने केंट हिंदू मंदिर की कई खिडकियां ईंटों से तोड दी थीं और फिर दीवार पर ‘फीयर’ (डर) लिख दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement