अभिनेत्री जूडी ग्रीर डिज्नी की सांइस फिक्शन पर आधारित फिल्म ‘टुमारो लैंड’ में काम करने के लिए तैयार हैं.
डेडलाइन की खबर के अनुसार, 38 वर्षीय जूडी तीसरी बार क्लूनी के साथ काम करेंगी. इससे पहले यह जोड़ी 1999 में बनी ‘थ्री किंग्स’ और 2011 में बनी ‘द डिसेंडेंट्स’ में नजर आई थी.