Advertisement
कोपेनहेगन में गोलीबारी, दो की मौत
कोपेनहेगन (डेनमार्क) : कोपेनहेगन के एक कैफे में अभिव्यक्ति की आजादी विषय पर स्वीडन के कलाकार लार्स विल्क्स द्वारा आयोजित एक समारोह के दौरान गोलीबारी हुई. इस हमले में दो व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. 2007 में पैगम्बर मोहम्मद के रेखाचित्र को लेकर लार्स विल्क्स को कई धमकियां मिल […]
कोपेनहेगन (डेनमार्क) : कोपेनहेगन के एक कैफे में अभिव्यक्ति की आजादी विषय पर स्वीडन के कलाकार लार्स विल्क्स द्वारा आयोजित एक समारोह के दौरान गोलीबारी हुई. इस हमले में दो व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. 2007 में पैगम्बर मोहम्मद के रेखाचित्र को लेकर लार्स विल्क्स को कई धमकियां मिल चुकी हैं. टीवी2 ने आज बताया कि क्रुड्टोएंडेन कैफे की खिड़की से करीब 30 गोलियां दागी गयीं और एक वर्दीधारी पुलिकर्मी सहित कम से कम दो लोगों को स्ट्रेचर पर लाद कर बाहर निकाला गया.डेनमार्क की पुलिस इस हमले की जांच कर रही है कि क्या यह एक आतंकी हमला है.
डेनमार्क में फ्रांस के राजदूत फ्रैंकोइस जिमरे भी कार्यक्रम में मौजूद थे. उन्होंने ट्वीट कर अपने ‘‘सकुशल’’ होने की पुष्टि की. समारोह की आयोजकों में से एक हेले मेरेट ब्रिक्स ने बताया कि समारोह में विल्क्स भी मौजूद थे लेकिन वे जख्मी नहीं हुए.
उन्होंने बताया, ‘‘मैंने एक नकाबपोश व्यक्ति को पीछे भागते हुए देखा. कुछ पुलिस अधिकारी जख्मी हुए. मैं इसे सीधे तौर पर विल्क्स पर हमला मानती हूं.’’ उत्तरी कोपेनहेगन में मौजूद इस कैफे को जैज कंसर्ट के लिए जाना जाता है और गोलीबारी के दौरान कैफे में ‘‘आर्ट, ब्लासफेमी एंड द फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन’’ विषय पर समारोह का आयोजन हो रहा था.
चर्चा में शिरकत करने गए डेनमार्क में फ्रांस के राजदूत फैं्रकोइस जिमरे को हालांकि गोलीबारी में नुकसान नहीं हुआ. फ्रांसीसी अधिकारियों ने हमले को ‘‘एक आतंकवादी हमला’’ बताया. डेनमार्क की पुलिस ने कहा कि वे वोल्क्सवैगन पोलो कार में सवार हो घटनास्थल से फरार हुए दो संदिग्ध हमलावरों की तलाश में हैं. सुरक्षा अधिकारी कार के लाइसेंस नंबर के माध्यम से इसका पता लगाना चाहते हैं. जिमरे ने बताया कि हमलावर पेरिस स्थित व्यंग्य समाचार पत्र शार्ली हेब्दो के कार्यालय पर सात जनवरी को किए गए जिहादी हमले को दोहराना चाहते थे. शार्ली हेब्दो कार्यालय पर हुए हमले में 12 लोगों की मौत हो गयी थी.
जिमरे ने समारोह स्थल से फोन पर बताया, ‘‘उन्होंने बाहर से गोली बरसाई थी और उनकी मंशा शार्ली हेब्दो के जैसी ही दिख रही थी केवल वे इसे आजमाने में नाकाम रहे.’’ उन्होंने बताया, ‘‘मैं आसानी से कहूंगा कि कम से कम 50 गोलियां दागी गयीं और यहां पुलिस का कहना है कि 200 गोलियां दागी गयी.
फ्रांस के राजदूत ने कहा, ‘‘दरवाजों से गोलियां दागी जा रही थीं और सारे लोग जमीन पर लेट गए। हम किसी तरह कमरे से बाहर निकलने में सफल रहे और हम अब इसके अंदर मौजूद हैं जो अब भी खतरनाक है. हमलावरों को पकडा नहीं जा सका है और वे अब भी आस पास मौजूद हो सकते हैं.’’ जिमरे ने ट्वीट कर अपने ‘‘सकुशल’’ होने की पुष्टि की थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, 2007 में प्रकाशित पैगम्बर मोहम्मद के विवादास्पद काटरून के लेखक स्वीडन के कलाकार लार्स विल्क्स भी चर्चा में मौजूद थे। इस विवादास्पद काटरून के बाद दुनियाभर में प्रदर्शन हुए थे. फ्रांस के विदेश मंत्री लॉरेंट फैबियस ने हमले को ‘‘किसी सार्वजनिक सम्मेलन को लक्ष्य कर किया गया आतंकवादी हमला’’ करार देते हुए इसकी निंदा की और एक बयान में कहा है कि फ्रांस ‘‘आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई’’ में डेनमार्क प्रशासन और वहां के लोगों के साथ खड़ा है.
2007 में काटरून के प्रकाशन के बाद से विल्क्स पुलिस की सुरक्षा में हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि गृहमंत्री बर्नार्ड केजेनेयूवे घटना स्थल के लिए रवाना हो गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement