19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IS द्वारा जापानी बंधकों की रिहाई की समयसीमा आज होगी खत्‍म

तोक्‍यो: कट्टर इस्लामी संगठन आइएस द्वारा जारी एक वीडियो में जापानी बंधकों की रिहाई के एवज में 20 करोड़ डॉलर की फिरौती की समयसीमा आज समाप्‍त हो रही है. वीडियो में आइएस ने कहा है कि अगर उन्‍हें तय समय पर पैसे नहीं मिलेंगे तो वे 72 घंटे के अंदर इन दोनों की भी हत्‍या […]

तोक्‍यो: कट्टर इस्लामी संगठन आइएस द्वारा जारी एक वीडियो में जापानी बंधकों की रिहाई के एवज में 20 करोड़ डॉलर की फिरौती की समयसीमा आज समाप्‍त हो रही है. वीडियो में आइएस ने कहा है कि अगर उन्‍हें तय समय पर पैसे नहीं मिलेंगे तो वे 72 घंटे के अंदर इन दोनों की भी हत्‍या कर देंगे.
बता दें कि 20 करोड़ डॉलर उतनी ही रकम है जितनी जापान ने आतंकी संगठन आइएस से प्रभावित देशों को संगठन के खिलाफ लड़ाई में मदद के रूप में देने की घोषणा की है.
47 वर्षीय जापानी पत्रकार केंजी गोटो और निजी सुरक्षा सलाहकार 42वर्षीय हरान युकुवा की रिहाई के लिए जापानी सरकार भी हरकत में आ गयी है. जापानी प्रधानमंत्री ने शिंजो आबे ने बताया कि ‘दोनों जापानी नागरिकों की रिहाई उनका प्रथम कर्तव्‍य है. लेकिन बावजूद इसके इस्‍लामिक स्‍टेट के खिलाफ उनकी नीतियों में कोई परिवर्तन नहीं आएगा.
एक सरकारी प्रवक्‍ता ने बताया कि दोनों जापानी बंधकों को छुड़ाने के लिए हरसंभव चैनलों का प्रयास किया जा रहा है. पत्रकार केंजी गोटो की मां ने अपने बेटे की रिहाई की अपील की है. उन्‍होंने कहा कि उनका बेटा इस्‍लाम का दुश्‍मन नहीं है.
इससे पहले भी आइएस ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्‍हें बेरहमी से एक अमेरिकी पत्रकार का सिर कलम करते दिखाया गया था
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel