इस्लामाबाद : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत कबायली इलाके में हुए दोहरे बम विस्फोट में 12 और घायलों के मरने के साथ मृतकों की कुल संख्या 52 हो गयी है.
कुर्रम कबायली एजेंसी के पाराचिनार के व्यस्त बाजार में शिया मस्जिद के निकट कल इफ्तार से करीब दो घंटे पहले विस्फोट हुए.
अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक 12 और लोगों की मौत हो गयी है जिससे मरने वालों की संख्या 52 हो गयी. इनमें सात बच्चे शामिल हैं.उन्होंने कहा कि करीब 136 जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि इनमें से कम से कम 24 लोग अब भी गंभीर हालत में हैं.
कुर्रम के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रियाज महसूद ने मीडिया से कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद पाया गया कि पहला विस्फोट आत्मघाती हमला था जबकि दूसरे विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया.
मारे गये अधिकतर लोग अल्पसंख्यक शिया समुदाय के थे जो रोजा खोलने से पहले की तैयारियों के तहत खाने-पीने की चीजें खरीदने में व्यस्त थे. हमले के लिए किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इलाके में तालिबान सक्रिय है और वह नागरिकों एवं सुरक्षा बलों को निशाना बनाता है.पाकिस्तान की आबादी में शिया समुदाय करीब 20 फीसदी है.