लंदन : ब्रिटेन की गृह मंत्री टेरेसा मे ने यहां आतंकी हमले की भारी आशंका को लेकर आगाह करते हुए कहा कि पेरिस और मुंबई की तर्ज पर होने वाली जेहादी हमलों से निपटने के लिए और अधिक कदम उठाए जा रहे हैं.
हाउस ऑफ कॉमंस में टेरेसा ने कहा कि हालिया पेरिस हमले के मद्देनजर देश में अलर्ट का स्तर गंभीर है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में आतंकी हमले की तीन साजिशों को हाल के महीने में नाकाम किया गया.
ब्रिटिश गृह मंत्री ने सांसदों को बताया कि उन्होंने दुनिया भर के कई नेताओं से बातचीत की है और सभी देशों से खुफिया सेवा को साझा करने को लेकर पूरे सहयोग का आश्वासन मिला है.
हाल ही में पेरिस के कुछ स्थानों पर आतंकी हमलों में 17 लोग मारे गए थे.