वाशिंगटन : अमेरिका ने आज पाकिस्तान तालिबान के प्रमुख मौलाना फजलुल्ला को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया और उसके खिलाफ प्रतिबंध लगा दिए. तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने गत 16 दिसंबर को पाकिस्तान के पेशावर में एक स्कूल पर हुए भीषण हमले की जिम्मेदारी ली थी.
इस हमले में 150 लोग मारे गये थे जिनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे थे. घोषणा तब की गई जब विदेश मंत्री जॉन केरी ने पाकिस्तान से लश्कर ए तैयबा, तालिबान और हक्कानी नेटवर्क जैसे सभी आतंकी संगठनों को निशाना बनाने को कहा जो खुद पाकिस्तान और भारत जैसे पडोसी तथा अमेरिका के लिए खतरा हैं.
इस घोषणा के परिणामस्वरुप फजलुल्ला के साथ अमेरिकी लोगों के किसी भी तरह का लेनदेन करने पर रोक लग गई है. इस कदम के तहत फजलुल्ला की अमेरिका, या अमेरिका के दायरे में आने वाली सभी संपत्तियां जब्त हो जाएंगी. फजलुल्ला को नवंबर 2013 में टीटीपी नेता हकीमुल्ला महसूद की मौत के बाद टीटीपी का कमांडर चुना गया था.