14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हनीमून हत्या मामला:शिरीन देवानी प्रत्यर्पण की लड़ाई हारी

लंदन : प्रवासी व्यवसायी शिरीन देवान को 2010 में हनीमून के दौरान भारतीय मूल की अपनी पत्नी की हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप का सामना करने के लिए ब्रिटेन से दक्षिण अफ्रीका प्रत्यर्पित किया जाएगा. यह फैसला ब्रिटेन की एक अदालत ने दिया. वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के एक न्यायाधीश ने निर्णय दिया कि 33 […]

लंदन : प्रवासी व्यवसायी शिरीन देवान को 2010 में हनीमून के दौरान भारतीय मूल की अपनी पत्नी की हत्या का षड्यंत्र रचने के आरोप का सामना करने के लिए ब्रिटेन से दक्षिण अफ्रीका प्रत्यर्पित किया जाएगा. यह फैसला ब्रिटेन की एक अदालत ने दिया.

वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट के एक न्यायाधीश ने निर्णय दिया कि 33 वर्षीय आरोपी का प्रत्यर्पण करना ‘‘अन्याय या कठोर’’ नहीं होगा. उस पर नवम्बर 2010 में दक्षिण अफ्रीका में पत्नी की हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप है. उसकी भारतीय पत्नी का जन्म स्वीडन में हुआ था.देवानी के वकीलों के पास फैसले के खिलाफ अपील के लिए अब 14 दिनों का वक्त है. हनीमून के दौरान केप टाउन नगर के नजदीक गुगुलेथू में दंपति की टैक्सी को अगवा कर लिया गया और एन्नी (31) को गोली मार दी गई. बाद में वह लावारिस हालत में वाहन के पिछले हिस्से में मृत पाई गई और उसकी गर्दन पर गोली के निशान थे.

देवानी परिवार के एक प्रवक्ता ने कहा कि बचाव पक्ष के वकील फैसले की समीक्षा करेंगे और अपील दायर करेंगे जिस दौरान देवानी ब्रिटेन में रहेंगे. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘शिरीन देवानी प्रत्यर्पण या मुकदमे का सामना करने के लिए स्वस्थ नहीं हैं.’’ब्रिस्टल के व्यवसायी ने अपनी पत्नी की हत्या में संलिप्तता से इंकार किया है और वह मानसिक स्वास्थ्य के आधार पर प्रत्यर्पण में विलंब चाहता था.पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिजॉर्डर (पीटीएसडी) और सदमे का पता चलने के बाद उसे अदालत में उपस्थित होने से छूट दी गई थी और उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. अदालत को आज बताया गया कि उसके आत्महत्या का खतरा वास्तविक है लेकिन अभी वह तुरंत ऐसा नहीं करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें