जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति कार्यालय ने आज बताया कि देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के स्वास्थ्य में ‘निरंतर सुधार’ हो रहा है. देश के रंगभेद नीति विरोधी नेता को फेफड़े में संक्रमण के कारण छह सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था.राष्ट्रपति जैकब जुमा ने एक बयान में कहा, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति मंडेला की हालत अभी भी नाजुक है लेकिन उनकी हालत में निरंतर सुधार हो रहा है.’’इसी 18 जुलाई को 95 वर्ष के हुए मंडेला आठ जून से ही प्रिटोरिया के अस्पताल में भर्ती हैं. पिछले वर्ष दिसंबर से अभी तक उन्हें चौथी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मंडेला को देश में बहु-नस्लीय लोकतंत्र का संस्थापक पिता माना जाता है. उन्हें फेफड़ों की परेशानी रंगभेद विरोधी संघर्ष के दौर से है जब वह रोबेन द्वीप पर राजनीतिक कैदी थे. जेल में रहने के दौरान उन्हें क्षय रोग भी हुआ था.अफ्रीकी देश में अल्पसंख्यक श्वेतों के शासन के खिलाफ संघर्ष का नेतृत्व करने और 27 वर्ष जेल में गुजारने के बावजूद निरंतर अपने सिद्धांतों पर अटल रहे मंडेला दक्षिण अफ्रीका के जन जन में पूजनीय हैं. वह वर्ष 1994 से 1999 तक देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति रहे लेकिन पांच वर्ष बाद ही राष्ट्रपति पद छोड़ दिया.
वर्ष 1993 में नोबेल पुरस्कार से नवाजे गए मंडेला का सम्मान पूरी दुनिया अन्याय के खिलाफ संघर्ष के प्रतीक के रुप में करती है. उन्होंने वर्ष 2004 के बाद सार्वजनिक कार्यक्रमों में आना बंद कर दिया था. अंतिम बार वह वर्ष 2010 में फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में नजर आए थे.