काहिरा : मिस्र के नील डेल्टा क्षेत्र के बेहेइरा प्रांत में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में 17 सैनिकों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा घायल हो गए.सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि राजमार्ग पर एक बस और एक लॉरी में टक्कर हो गई थी. बस अल–अलामीन राजमार्ग पर थी. हादसे में लॉरी चालक बच गया है. उसी घटना में सभी मारे गए.
मारे गए लोगों में सात अधिकारी हैं. पहले कहा जा रहा था कि 15 सैनिकों की मौत हुई है लेकिन दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई. हादसे के बाद सेना ने पीड़ितों को सैन्य अस्पताल लाने के लिए विमान भेजा है.