18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के बाद अब अमेरिका में भी Uber कैब पर दायर हुआ मुकदमा

वाशिंगटन: दिल्ली में एक महिला यात्री द्वारा अमेरिकी टैक्सी कंपनी उबर की टैक्सी के ड्राइवर पर बलात्कार का आरोप लगाए जाने पर इस अंतरराष्ट्रीय टैक्सी बुकिंग सेवा के भारत में प्रतिबंधित होने के बाद अमेरिकी शहर पोर्टलैंड ने भी अब अवैध रुप से यह सेवा संचालित करने को लेकर उबर कंपनी पर मुकदमा किया है. […]

वाशिंगटन: दिल्ली में एक महिला यात्री द्वारा अमेरिकी टैक्सी कंपनी उबर की टैक्सी के ड्राइवर पर बलात्कार का आरोप लगाए जाने पर इस अंतरराष्ट्रीय टैक्सी बुकिंग सेवा के भारत में प्रतिबंधित होने के बाद अमेरिकी शहर पोर्टलैंड ने भी अब अवैध रुप से यह सेवा संचालित करने को लेकर उबर कंपनी पर मुकदमा किया है.

उल्लेखनीय है कि महज तीन दिन पहले कैलीफोर्निया की इस टैक्सी सेवा ने पिछले ही शुक्रवार को वहां अपनी बहुप्रचाति सेवा शुरु की थी. पोर्टलैंड ने अदालत से निर्देश दिए जाने का आग्रह किया है कि यह टैक्सी सेवा प्रदाता शहर के विनियमों का पालन करे और जबतक वह नियमों का पालन नहीं करता है, उसे कामकाज नहीं करने दिया जाए.
पोर्टलैंड के महापौर चार्ली हेल्स ने कहा, ‘हमारी मुख्य चिंता जन-स्वास्थ्य एवं सुरक्षा है क्योंकि राज्य ने ऐसा करने की शहरों पर जिम्मेदारी डाली हुई है. उसके अलावा निष्पक्षता का सवाल भी है. टैक्सी कैब कंपनियां जन-स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर नियमों का पालन करती हैं. मुकदमा दायर होने के बाद परिवहन आयुक्त स्टीव ने कहा कि उनका शहर उबर पर जुर्माना लगाएगा क्योंकि उसके ड्राइवर बिना परमिट एवं निरीक्षण के गाड़ी चलाते हैं.
इससे पहले ओरगन का एक और शहर यूगेन भी उबर को अपना कामकाज बंद करने को कह चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें