13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MODI को टाइम के रीडर्स पोल में ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ का खिताब

न्यूयॉर्क : टाइम पत्रिका के वार्षिक ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के खिताब के लिए चुनी गयी आठ हस्तियों में जगह नहीं बना सके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्रिका द्वारा कराये गये ऑनलाइन पोल में इसके पाठकों ने यह उपाधि दी है. मोदी को पोल में पडे करीब 50 लाख वोटों में से 16 फीसदी से […]

न्यूयॉर्क : टाइम पत्रिका के वार्षिक ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के खिताब के लिए चुनी गयी आठ हस्तियों में जगह नहीं बना सके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्रिका द्वारा कराये गये ऑनलाइन पोल में इसके पाठकों ने यह उपाधि दी है. मोदी को पोल में पडे करीब 50 लाख वोटों में से 16 फीसदी से ज्यादा वोट मिले और वह टाइम ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के लिए इस साल हुए पाठकों के पोल के विजेता रहे.
अमेरिका में अगस्त में निहत्थे अश्वेत किशोर माइकल ब्राउन की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी श्वेत पुलिस अधिकारी डेरन विल्सन पर मुकदमा नहीं चलाने के ग्रांड ज्यूरी के फैसले के खिलाफ फग्यरुसन में विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों को 9 प्रतिशत वोट मिले. टाइम ने कहा, ‘‘भारत के पाठकों की मजबूत हिस्सेदारी’’ से मोदी को पहले स्थान पर पहुंचने में मदद मिली.
पत्रिका ने कहा, ‘‘किसी अन्य देश से ज्यादा वोट भारत के लोगों ने किया, इसमें केवल अमेरिका अपवाद है.’’ ऑनलाइन पोल में तकरीबन 200 देशों के पाठकों ने भाग लिया. अमेरिकियों ने 37 प्रतिशत वोट डाले, जिसके बाद भारतीयों ने 17 प्रतिशत और रुस ने 12 फीसदी वोट डाले.
टाइम ने कहा कि मोदी ने भारत की कमजोर अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकने के वादे पर जबरदस्त जीत हासिल कर मई में प्रधानमंत्री की कुर्सी हासिल की थी.
पत्रिका ने कहा, ‘‘लेकिन उनके विरोधियों ने उनके अतीत के रिकॉर्ड पर सवाल उठाये. ’’ हांगकांग के प्रदर्शनकारी नेता जोशुआ वांग, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसूफजई और इबोला का उपचार करने वाले डॉक्टरों तथा नर्सों ने शीर्ष पांच में जगह बनाई. इस पोल में सर्वाधिक वोट :60 प्रतिशत: डेस्कटॉप कंप्यूटर से पडे. मोबाइल से करीब 35 फीसदी वोट आए और 4.5 प्रतिशत पाठकों ने टैबलेट पर वोटिंग की.
हालांकि मोदी टाइम के संपादकों द्वारा 2014 के पर्सन ऑफ द ईयर के खिताब के लिए चुने गये आठ लोगों की सूची में जगह नहीं बना सके जिसकी घोषणा बुधवार को होगी. टाइम संपादक नैन्सी गिब्स ने आज आठ फाइनलिस्ट के नाम की घोषणा की.
इनमें अलीबाबा समूह के संस्थापक और सीईओ जैक मा, एपल के सीईओ टिम कुक, पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट, फग्यरुसन प्रदर्शनकारी, रुसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन, इबोला चिकित्सक, नेशनल फुटबॉल लीग के कमिश्नर रोजनर गुडेल और इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र के राष्ट्रपति मसूद बरजानी हैं. साल 1927 से दिया जाने वाला यह सालाना सम्मान उस साल में अच्छे या बुरे के लिए खबरों को सर्वाधिक प्रभावित करने वाले शख्स को दिया जाता है.
मोदी इस सम्मान के 50 अंतरराष्ट्रीय दावेदारों में शुमार थे. एक अलग ‘फेस-ऑफ’ पोल में मोदी का मुकाबला इंडोनेशिया के नये राष्ट्रपति जोको विदोदो से था. इस पोल में भी मोदी ने अच्छी खासी बढत बनाई और विदोदो के 31 प्रतिशत वोटों के मुकाबले भारतीय प्रधानमंत्री को 69 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel