मथाथा: अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की हालत बेहद नाजुक है. अदालत के लीक कागजातों से यह खुलासा हुआ है.
मंडेला के रिश्तेदारों ने 28 जून को ये कागजात अदालत को सौंपे थे. मीडिया ने अदालती कागजातों के हवाले से बताया है कि आवेदक (मंडेला की संतान) अपने पिता के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को दफनाना चाहते हैं जहां उनके पूर्वजों के अवशेष हैं.
यह बताया गया है कि मंडेला (94) की हालत बेहद नाजुक है. वह आठ जून से प्रिटोरिया के एक अस्पताल में भर्ती हैं. फेफड़ों में संक्रमण के चलते उन्हें भर्ती कराया गया था.