जापान में एक अध्यापक ने सात वर्षीय एक छात्रा के मुंह पर इसलिए टेप चिपका दी ताकि उसके मुंह के जरिए अन्य छात्रों तक कीटाणु न फैलें.
जापान के दैनिक समाचार पत्र सांकेई शिम्बुन के अनुसार तोक्यो के उत्तर में तोचिगि में एक छात्रा मुंह ढंकने वाला अपना मास्क लाना भूल गई थी इसलिए जब वह अपने सहपाठियों को दोपहर का भोजन परोसने लगी तो अध्यापक ने उसके मुंह पर टेप चिपका दी.
गौरतलब है कि जापान के स्कूलों में छात्रा अपनी कक्षाओं में ही दोपहर का भोजन परोसते और खाते हैं. भोजन परोसते समय अधिकतर स्कूलों में मुंह और नाक को ढंकना जरुरी है. समाचार पत्र ने बताया कि अध्यापक ने बाद में लड़की और उसके माता पिता से क्षमा मांग ली.