10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेशावर में विस्फोट, 14 की मौत

पेशावर: पाकिस्तान के पेशावर शहर में सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाकर किए किए गए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. माना जा रहा है कि यह आईईडी विस्फोट था. खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के कोहाट जिले से प्रांतीय राजधानी पेशावर जा रहे […]

पेशावर: पाकिस्तान के पेशावर शहर में सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाकर किए किए गए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

माना जा रहा है कि यह आईईडी विस्फोट था. खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के कोहाट जिले से प्रांतीय राजधानी पेशावर जा रहे सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाकर यह विस्फोट किया गया.अधिकारियों का कहना है कि विस्फोट में 40 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया. विस्फोट में 10 वाहन और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं.

पेशावर के उपायुक्त जावेद मारवात ने कहा, ‘‘रिमोर्ट कंट्रोल से किए गए विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई.’’ विस्फोट पेशावर के बाहरी इलाके में बदबैर थाने के निकट हुआ. इस इलाके में लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं. घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में दाखिल कराया गया जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें