ePaper

नेपाल में दो भारतीय गिरफ्तार, बिहार निवासियों पर लगा पशु क्रूरता का आरोप; अमानवीय परिस्थिति में 33 पिल्लों को...

15 Nov, 2025 8:31 am
विज्ञापन
2 Indians arrested in Nepal

नेपाल में 2 भारतीय गिरफ्तार. प्रतीकात्मक फोटो- कैनवा

Indians arrested in Nepal: बिहार के दो भारतीयों को नेपाल में गिरफ्तार किया गया है. उन पर पशु क्रूरता का आरोप लगाया गया है. काठमांडू पुलिस के अनुसार उन्होंने 33 पिल्लों को अमानवीय परिस्थिति में रखा था.

विज्ञापन

Indians arrested in Nepal: नेपाल में पशु क्रूरता के एक गंभीर मामले में दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. काठमांडू पुलिस ने शुक्रवार को जानकारी दी कि दोनों आरोपियों ने 33 कुत्तों के बच्चों को बेहद अमानवीय परिस्थितियों में एक छोटे, तंग पिंजरे में बंद कर रखा था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिहार के पटना जिले के आलमगंज क्षेत्र के रहने वाले 18 वर्षीय मोहम्मद गुड्डू और 28 वर्षीय मोहम्मद नसाद के रूप में हुई है.

पुलिस द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, सूचना मिलने पर एक विशेष पुलिस टीम ने काठमांडू के चौमाटी इलाके में स्थित एक किराए के शेड पर छापा मारा. वहां पहुंचकर टीम ने पाया कि दर्जनों पिल्लों को बिना भोजन-पानी और बिना हवा की उचित निकासी के, बेहद तंग पिंजरे में ठूंसकर रखा गया था. कई पिल्ले डरे हुए थे और कुछ की हालत काफी नाजुक पाई गई.

बचाए गए सभी 33 कुत्ते के बच्चों को पुलिस ने तुरंत सुरक्षित निकालकर पशु कल्याण से जुड़े गैर-सरकारी संगठन टीम संकल्प नेपाल को सौंप दिया, जहां उनका चिकित्सा परीक्षण कराया जा रहा है और उन्हें पुनर्वास प्रक्रिया के तहत देखभाल प्रदान की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में यह संदेह है कि पिल्लों को अवैध रूप से तस्करी कर बेचने की योजना हो सकती थी. हालांकि, इस संबंध में जांच अभी जारी है और दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने दोनों को पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पशु क्रूरता और अवैध व्यापार से जुड़े प्रावधानों के तहत दोनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:-

ट्रंप की टिप्पणी को भारत ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया, फिर निकली पाकिस्तान की चीख; देता फिर रहा सफाई 

ईरान ने जब्त किया सिंगापुर जा रहा टैंकर जहाज; US-UK ने लगाया गंभीर आरोप, होर्मुज स्ट्रेट में फिर बढ़ा तनाव

लौटी चीन की पुरानी ‘वुल्फ वॉरियर कूटनीति’, जानें कैसे जापानी पीएम ने ड्रैगन को आग उगलने का मौका दे दिया?

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें