13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रंप की टिप्पणी को भारत ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया, फिर निकली पाकिस्तान की चीख; देता फिर रहा सफाई

Pakistan accuses India of 'distorting' Trump's remarks on nuclear tests: पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कर रहा है. ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि कई देश, जिनमें पाकिस्तान भी शामिल है, परमाणु हथियारों का टेस्ट कर रहे हैं.

Pakistan accuses India of distorting Donald Trump’s remarks on nuclear tests: अमेरिकी राष्ट्रपति ने बीते दिनों अपने बयान से पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया के परमाणु संपन्न देश न्यूक्लियर हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं, अमेरिका पीछे न रह जाए, इसलिए अब हम भी करेंगे. इसके बाद यूएसए ने अपने मिनटमैन-3 मिसाइल का परीक्षण किया. यह अमेरिका की लगभग 30 सालों बाद कोई मिसाइल टेस्टिंग थी,  जो परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. इससे पहले रूस ने भी बुरेवेस्तनिक परमाणु मिसाइल और फिर अंडर वाटर सबमरीन पोसाइडन का परीक्षण किया था. हालांकि ट्रंप के बयान के दौरान उन्होंने पाकिस्तान का भी नाम लिया था. अब इस टिप्पणी के बाद पाकिस्तान पशोपेश में पड़ गया कि वह इससे इनकार करे या स्वीकार करे, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के बाद वह अमेरिका से ही अपनी पींगे बढ़ा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान ने शुक्रवार को परमाणु परीक्षणों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए भारत की आलोचना की.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंदराबी ने कहा कि पाकिस्तान का आखिरी परमाणु परीक्षण मई 1998 में हुआ था और परमाणु परीक्षण को लेकर उसकी नीति अच्छी तरह स्थापित और स्पष्ट है. हाल ही में ट्रंप ने पाकिस्तान को उन देशों में शामिल किया था जो परमाणु हथियारों का परीक्षण कर रहे हैं. ट्रंप की इन टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने पिछले सप्ताह कहा था कि पाकिस्तान की “गुप्त” परमाणु गतिविधियाँ दशकों से हो रही तस्करी और निर्यात नियंत्रण उल्लंघनों पर आधारित हैं. 

ट्रंप ने क्या कहा था? देखें वीडियो-

शुक्रवार को अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में अंद्राबी ने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र महासभा के उन प्रस्तावों का समर्थन करता रहा है जिनमें परमाणु परीक्षण पर व्यापक प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया गया है. उन्होंने कहा, “भारत स्पष्ट रूप से तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टिप्पणियों को गलत तरीके से पेश कर रहा है. अमेरिकी पक्ष पहले ही राष्ट्रपति के बयान के संबंध में मीडिया के सामने अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुका है.” उन्होंने आगे कहा, “‘गुप्त या अवैध परमाणु गतिविधियों’ के आरोप बेबुनियाद और दुर्भावनापूर्ण हैं.”

‘दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्धों के बारे में कोई जानकारी नहीं’

दिल्ली में हुए घातक विस्फोट पर पूछे गए सवाल के जवाब में अंद्राबी ने कहा, “हमें नहीं पता कि ये लोग (संदिग्ध) कौन हैं.” सोमवार शाम दिल्ली में एक कार में हुए शक्तिशाली विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे. जांच में यह सामने आया है कि दिल्ली ब्लास्ट के एक संदिग्ध के आतंकी संगठनों से संबंध थे, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद भी शामिल है. यह मसूद अजहर के द्वारा पाकिस्तान से ऑपरेट किया जाने वाला संगठन है, जिसने भारत में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिया है. 

ये भी पढ़ें:-

ईरान ने जब्त किया सिंगापुर जा रहा टैंकर जहाज; US-UK ने लगाया गंभीर आरोप, होर्मुज स्ट्रेट में फिर बढ़ा तनाव

खत्म कर दूंगी H-1B Visa प्रोग्राम… ट्रंप से उल्टी धारा में चलीं मार्जोरी ग्रीन, MAGA के बाद अब चलेगा AFAO

ऐप बनाओ और जीतो 2 करोड़ 40 लाख रुपये, दुबई लुटाएगा दिरहम, जानें करोड़पति बनने के लिए क्या करना होगा?

लौटी चीन की पुरानी ‘वुल्फ वॉरियर कूटनीति’, जानें कैसे जापानी पीएम ने ड्रैगन को आग उगलने का मौका दे दिया?

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel