वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की जोरदार तैयारी अमेरिका ने शुरु कर दिया है. इसके लिए कई लोगों को तैयार किया जा रहा है. न्यूयॉर्क में आगामी 28 सितंबर को आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम की मेजबानी मिस अमेरिका-2014 नीना दावुलूरी और भारतीय मूल के एक मशहूर न्यूज ऐंकर करेंगे.
Advertisement
मोदी के स्वागत की जोरदार तैयारी कर रहा है अमेरिका
वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की जोरदार तैयारी अमेरिका ने शुरु कर दिया है. इसके लिए कई लोगों को तैयार किया जा रहा है. न्यूयॉर्क में आगामी 28 सितंबर को आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम की मेजबानी मिस अमेरिका-2014 नीना दावुलूरी और भारतीय मूल के एक मशहूर न्यूज ऐंकर करेंगे. नीना (25) मिस अमेरिका-2014 […]
नीना (25) मिस अमेरिका-2014 हैं, जबकि 40 वर्षीय हरि श्रीनिवासन पीबीएस न्यूज के साथ जुडे हुए मशहूर ऐंकर हैं.माना जा रहा है कि आगामी 28 सितंबर को मोदी के स्वागत समारोह में न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डेन में 20,000 से अधिक भारतीय अमेरिकी शामिल होंगे। इसे अमेरिका में किसी भी शासनाध्यक्ष का अब तक का सबसे बडा स्वागत समारोह कहा जा रहा है.
इंडियन अमेरिकन कम्युनिटी फाउंडेशन (आईएसीएफ) के प्रवक्ता आनंद शाह ने कहा, ‘‘दुनिया के सबसे महान लोकतंत्र के लोग दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र के नेता को सुनने के लिए बेकरार हैं.’’ आईएसीएफ को 400 से अधिक भारतीय अमेरिकी संगठनों का समर्थन हासिल है. शाह ने कहा कि मोदी के सार्वजनिक स्वागत समारोह को लेकर भारतीय अमेरिकियों में काफी उत्साह है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement