इस्लामाबाद : एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाढ़ से निबटने केलिए पाकिस्तान से सहयोग की बात कह रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आतंकी संगठनजमात उद दावा का प्रमुख हाफिज सईद ने पाकिस्तान में आयी बाढ़ के लिए भारतको जिम्मेवार बताया है. उसने आरोप लगाया कि भारत के बिना चेतावनी के पानीछोड़ने के कारण पाकिस्तान के कई हिस्सों में भीषण बाढ़ आ गयी है.
उसनेइसे भारत का जल आतंकवाद करार दिया. उसने आरोप लगाया कि भारत ने ऐसा इसलिएकिया ताकि पाकिस्तान को नुकसान उठाना पड़े. सईद ने भारत की ओर सेपाकिस्तान को बाढ़ से निबटने के लिए की गयी पेशकश को धोखा बताया. वहीं,

